संगठन बिस्तार हेतु क्षत्रिय चिडा़र चन्देल युवा सामाजिक संगठन की बैठक संपन्न

 



 



राघौगढ़।  क्षत्रिय चिडा़र चन्देल युवा सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय सचिव भास्कर चंदेल फतेहगढ़ बालों के निज निवास पर युवा संगठन के समस्त जिला पदाधिकारी संगठन विस्तार हेतु विचार विमर्श करते हुए समस्त युवा पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में  युवाओं को संगठन से जोड़ने हेतु अपने विचार रखें बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस चंदेल भी उपस्थित रहे.चंदेल द्वारा समस्त युवाओं को जानकारी दी हमारा संगठन मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में जिला समितियों का गठन कर चुका है  जिला समितियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर समिति गठित करने का कार्य  जारी है हमारे राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी निरंतर संगठन की मजबूती हेतु पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं जिन प्रदेशों में हमारी समाज निवास करती है वहां भी पदाधिकारी  नियुक्त करने का कार्य  किया जा रहा है.उक्त बैठक में गुना जिले के फतेहगढ़ निवासी रिटायर शिक्षक बद्रीप्रसाद चन्देल द्वारा युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए सभी युवाओं को अपना आशीर्वाद दिया और युवाओं की  प्रशंसा करते हुए  समस्त युवाओं से कहा युवा समाज हित में आगे आए  समाज हित में कार्य करें समाज का नाम रोशन करें उन्होंने अपनी और से युवाओं को समाज हित में हर संभव मदद का भरोसा दिया
 राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस चंदेल ने कहा ऐसे समाज के महान वरिष्ठजनो की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी!


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image