गुना । जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशानुसार नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवाएं) योजना, 2016 के अंतर्गत अपना घर वृद्धाश्रम, नानाखेडी गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए0के0 मिश्र ने निःशुल्क विधिक सहायता व माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण कल्याण अधिनियम, 2007 के विषय में भी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में अपर जिला जज श्री आर.पी. जैन बताया कि पूरी दुनिया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान तथा उनकी स्थिति में उन्नयन करने के प्रयास बढाये जाने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता, रेल, बस व वायुसेवा से यात्रा करने पर किराये में रियायत, सरकारी बसों में सीटों का आरक्षण, बैंकों व अस्पतालों में पृथक पंक्ति की सुविधा, बैंक ब्याज एवं आयकर में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ आदि सुविधायें शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।
कार्यक्रम के अंत में अपना घर वृद्धाश्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को फल व विस्किट का वितरण किया गया तथा कानूनी जानकारी के पम्पलेट्स भी बांटे गये। इस अवसर पर अपना घर वृद्धाश्रम के संचालक श्री धीराज चक्रवर्ती, केयरटेकर श्री जावेद हाशमी, श्री कमलेन्द्र गौर एवं वृद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने किया।
अपना घर-वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कानूनी जानकारी देने के साथ बांटे बिस्किट व फल