राघौगढ़ / मृगवास ।क्षेत्र के ग्राम मृगवास मे आदर्श कला मंडल ओर सनातन धर्म समिति मृगबास के सानिध्य मै चल रही रामलीला मे भगबान श्री राम वन से अयोध्या को लौटकर आये ओर सबकी कुशलता को जाना ओर इसके बाद बडी धूमधाम से डोल नागाडो ओर आतिशबाजी पुष्प बर्षा के साथ रामजी का राज्य अभिषेक ओर महाप्रसादी के साथ लीला का समापन हो गया एक अलग नजारा देखने को मिला राम के अयोध्या लोटने के साथ पुरी मृगवास नगरी दीपो से प्रजलित रही ओर अपार जन समूह मे भक्तगण भगवान के राज्य अभिषेक को देखने पहुचे गुरू बिशीष्ठ ने भगबान का राज्य अभिषेक किया भगबान के राज्य तिलक करने का पाबन शोभाग्य रामप्रसाद प्रजापति काटरमल बालौ को प्राप्त हुआ रामलीला मे मुख्य रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्लू चौहान, चाचौडा एसडीएम राजीव समाधिया ,तहसीलदार कुभ्रराज अतुल शर्मा, बीआरसी नाथूसिंग भील, मृगवास पुलिस-प्रशासन इन सभी ने आदर्श रामलीला कला मंडल ओर कलाकारो की सराहना की हे समिति ने सभी अतिथियों ओर कलाकारो का मंच से श्रीफल देकर सम्मान किया रामलीला की हबन शांती के साथ होगा विशाल भन्डरा सभी ग्राम बासियो ओर क्षेत्रबासियो के सहयोग से 23/11/19 शनिबार को होगा जिसमे सनातन धर्म समिति मृगबास ओर राम लीला कला मंडल ने समस्त ग्राम बासियो ओर क्षेत्र बासियो को इसमे आमंत्रित किया है।