मधुसूदनगढ़ । चाचौड़ा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह ने मधुसूदनगढ़ तहसील क्षेत्र के बल्लमगढ़ सल्लमगढ़ ,जांगरु , धीनाखेड़ी ,राजाहेड़ी ,सियाखेड़ी गोड़िया, मोहरी मोहम्मदपुर ,श्यामपुर खेरखेड़ी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी वही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए तथा ग्राम सियाखेड़ी के विकलांग को 10 हजार की आर्थिक सहायता विधायक निधि से दी तथा ग्राम मोहरी में विधायक ने बच्चों को विद्यालय में पढ़ाया एवं श्री विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी एवं समय पर खाद बीज नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीण जनों ने की इस दौरान राधौगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र धाकरे दौरे में साथ थे श्री सिंह मंगलवार को श्रीपुरा अगरपुरा वीरपुरा कारपुरा इमलिया भगवतीपुर चंद्रपुरा झिरन्या आदि गांव का दौरा करेंगे ।