ग्रामीणों के विश्‍वास पर खरे उतरें  विभागीय अधिकारी - मंत्री श्री जयवर्धन सिंह


गुना । सरकार ग्रामीणों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए संकल्पि‍त है। इस हेतु प्रदेश में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ता‍कि ग्रामीणों को उनकी समस्‍याओं और परेशानियों के निराकरण के लिए तहसील मुख्‍यालय, जिला कार्यालय अथवा अधिकारियों के चक्‍कर नहीं लगाना पडे। इसी उद्देश्‍य से गुना जिले के सभी अधिकारी और मंत्री आज ग्रामीणों के नजदीक ग्रामीण, गरीब और किसानों और जरूरतमंद व्‍यक्तियों  की समस्‍याओं के निराकरण के लिए उनके द्वार खडा है। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने राघौगढ जनपद वार्ड क्रमांक 7 अंतर्गत ग्राम चांदनभेट में आयोजित ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीणों की समस्‍याओं के निराकरण के हेतु आयोजित शिविर में कही। 
 उन्‍होंने राघौगढ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि हेतु समूहवार 15-15 दिवस के दिन-रात विद्युत प्रदाय व्‍यवस्‍था पर ग्रामीणों की मांग पर कृषि हेतु समूहवार दिन-रात विद्युत प्रदाय व्‍यवस्‍था 7-7 दिवस में अदला-बदली करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.वि.कंपनी को दिए। उन्‍होंने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि वे ग्रामीणों के विश्‍वास पर खरे रहें और अपने आश्‍वासनों से कभी पलटें नही।
 इस अवसर पर एक पंचायत एक पार्क निर्माण का प्रस्‍ताव भी साबरीनाथ सरपंच द्वारा दिए जाने पर उन्‍हें अच्‍छी सोच बताई और इस हेतु आवश्‍यक परीक्षण करने तथा योजना बनाने मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राघौगढ को निर्देशित किया। इसी प्रकार संजय सागर डेम के आगे के ग्राम वर्षा ऋतु में डेम भर जाने और ओवर फ्लो होने पर पहुंच विहीन हो जाते हैं, के लिए आवश्‍यक योजना बनाने के निर्देश भी मंत्री श्री सिंह ने दिए। 
 उन्‍होंने निर्देशित किया कि ''आपकी सरकार आपके द्वार'' अंतर्गत आए प्रत्‍येक आवेदन के निराकरण की सूचना संबंधित को दी जाए। उन्‍होंने शिविर में प्राप्‍त सभी आवेदन और निराकरण की स्थिति ऑनलाईन करने के निर्देश भी दिए।
 आयोजित शिविर में मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीणों एवं महिलाओं के बीच पहुंचकर संबंधित विभागीय अधिकारी के सामने आवेदनकर्ता कि समस्‍याएं सुनी और मौके पर ही निराकरण कराया। 
 इस अवसर पर 102 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन मंत्री श्री सिंह के समक्ष प्रस्‍तुत किए गए। इनमें जनपद के 59, राजस्‍व के 13, विद्युत वितरण कंपनी के 7, पीएचई के 2, पुलिस विभाग के 3, वन विभाग के 2, बैंक के 1, सिंचाई विभाग के 4, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के 9 नगर पालिका के 1 तथा महिला बाल विकास विभाग के 1 प्रकरणों का निराकरण किया गया शामिल है। 
 इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं बडी संख्‍या में रामनगर, साबरीनाथ मोहर, अचकपुर और सारसेला पंचायत क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिला एवं पुरूष मौजूद रहे।


 



Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image