-
विदिशा। विधि एवं विधायी कार्य, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री पीसी शर्मा तथा कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने आज विदिशा जिले का संयुक्त भ्रमण किया। भ्रमण दौरान गुलाबगंज में एक करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया है वही गंजबासौदा की ग्राम पंचायत फतेहपुर में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।
गुलाबगंज में आयोजित लोकार्पण शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंचायती राज्य सशक्त बने के लिए जो अवधारणा महात्मा गांधी जी ने देखी थी उसे उसी रूप में मूर्तरूप देने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा विशेष पहल की जा रही है ताकि ग्र्राम पंचायते मजबूती से उभर कर सामने आएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं को पुनः वो अधिकार जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकें।
उन्होंने एकजुटता के साथ विकास कार्या को मूर्तरूप देने की समझाईंश देते हुए कहा कि गुटबाजी से कभी किसी का विकास नही हुआ है। चाहे वह समाज हो अथवा राष्ट्र या अन्य कोई। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे विकास के लिए एकसूत्र में बंध जाएं ताकि उनका क्षेत्र उन्नत विकसित श्रेणी में दर्ज हो सकें।
बासौदा के फतेहपुर पंचायत में आयोजित गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सौ गौ-शालाएं आधुनिक हो और उनका संचालन के लिए पूरी आईटी व्यवस्था के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण में तीन हजार गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने गौ-पालन से होने वाली आमदनी और पर्यावरण सुधार को रेखांकित करते हुए कहा कि गौ-शालाओ के प्रति अब विदेशियों का भी रूझान बढ़ा है प्रदेश में अनेक गौ-शालाओं के संवंर्धन हेतु विदेशों के लोग अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने गौ-रक्षक के लिए जो भी कदम संभव हो वह उठाना चाहिए पर बल दिया।
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी श्री कमलनाथ जी के द्वारा जो वचन आमजनों को दिए गए है वे सभी पूर्णतः की ओर है जिसमें से एक गौ-संवर्धन के लिए हरेक पंचायत में कम से कम एक-एक गौ-शाला का निर्माण कराया जाए। इसी कडी के तहत अब प्रदेश में गौ-शालाओं का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़को पर गौ-वंश विचरण करने के कारण कई बार ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है जिससे मानव के साथ-साथ गौ-वंश को क्षति पहुंचती है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा जो कदम उठाया है कि सराहना चहुंओर हो रही है।
कार्यक्रम को सांसद श्री दिग्विजय सिंह, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन ने भी सम्बोधित किया। श्री गोपाल कृष्ण गौ-शाला को मूर्तरूप देने वाले पंडित देवेन्द्र भार्गव ने बताया कि चार हेक्टेयर में बनने वाली गौ-शाला में दर्जनों गायो को रखा जाएगा। गौ-शाला आधुनिक तकनीकी से संचालित हो के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।