राधौगढ़- संयुक्त माली राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम इकाई गुना के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 129 वी पुण्यतिथि राधौगढ़ नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल रामनगर रोड एवं ग्राम आनंदपुर मोईया में मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 8 पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सैनी,विशेष अतिथि फूलचंद सैनी,अध्यक्षता प्राचार्य हेमराज सैनी रहे महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से जानकारी फुले ब्रिगेड टीम के जिला प्रभारी अजय सुमन ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की वही अपने जीवन काल में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही सतीश सैनी फुले ब्रिगेड टीम प्रदेश संगठन मंत्री ने कार्यों की विवेचना करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा लिखित पुस्तक गुलामगिरी के बारे में बताया शिक्षा के अग्रदूत, लेखक एवं महान दार्शनिक आदि पर विचार रखें मुख्य अतिथि श्रीसैनी पार्षद प्रतिनिधि ने सभी युवा साथियों से आव्हान किया कि इस तरह के कार्यक्रमों में आगे आकर भाग लेना चाहिए ग्राम आनंदपुर मोईया में जरूरतमंद विद्यालय उपयोग की किट का वितरण किया गया जिसमें फुले ब्रिगेड टीम गुना इकाई के जिला सचिव मोनू सैनी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सैनी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र सैनी,समाजसेवी पुरुषोत्तम धाकड़, दीपक वीलरबान ,शासकीय विद्यालय आनंदपुर मोईया के प्राचार्य मिंटूलाल साहू,संभागीय सलाहकार सतीश सैनी,प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार कैलाश सैनी,लालचंद सैनी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी,वरिष्ठ सलाहकार पीएन सैनी ,समस्त राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम और ऑल इंडिया माली सैनी सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे यह कार्यक्रम राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम एवं ऑल इंडिया माली सैनी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया |