जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्‍न विभिन्‍न योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की हुई समीक्षा


गुना ।  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक क्षेत्रीय सांसद श्री के.पी. यादव की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सांसद श्री यादव द्वारा आयुष्‍मान भारत योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु जनजागरण अभियान चलाने तथा प्रचार-प्रसार के उद्देश्‍य से स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में स्‍पष्‍ट दिखने वाले स्‍थल पर फ्लेक्‍स लगाने के निर्देश दिए गए।
 इसके साथ ही उन्‍होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनांतर्गत वर्ष 2001 की जनगणना से वर्तमान में जनसंख्‍या वृद्धि के मद्देनजर आवश्‍यक मार्गो को चिन्हित करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सडक को दिए। उन्‍होंने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जिले के समस्‍त विकासखण्‍डों में स्‍थापित हेण्‍डपंप चालू रहें एवं आवश्‍यक मरम्‍मत कराई जाए।
 बैठक में छात्रावासों की समीक्षा के दौरान उन्‍होंने गुना अथवा बमोरी अनुसूचित जाति वर्ग छात्रों के एक छात्रावास का प्रस्‍ताव देने संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग को, चांचौडा जनपद अध्‍यक्ष की मांग पर कुंभराज के बिराई ग्राम के नाले पर पुल अथवा पुलिया बनाने के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को परीक्षण कर प्राक्‍कलन सहित प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए गए।
 बैठक में गुना नगर में सीवर लाईन निर्माण कार्य में विलंब, निर्धारित गुणवत्‍ता का कार्य नही होने तथा अनुबंध के अनुसार लाईन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे नही भरने और मार्ग मरम्‍मत कार्य नहीं करने की शिकायतों के मद्देनजर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना श्री तिवारी को जांच अधिकारी बनाते हुए जांच करने एवं प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए।
 उन्‍होंने लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा हेण्‍डपंप स्‍थापना के साथ वाटर रिचार्ज के लिए प्राक्‍कलन के सोख्‍ता गड्ढे का प्रावधान होने पर अनिवार्यत: भू-जलस्‍तर वृद्धि के लिए अनिवार्यत: सोख्‍ता गड्ढा बनाए जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी को दिए गए। 
 बैठक में चांचौडा क्षेत्र में स्‍मैक की नशावृत्ति के कारण संबंधित परिवारों में बिखराव और भरण-पोषण में महिलाओं को आ रही परेशानियों के संबंध में आई जानकारी पर कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार ने जिले में नशे की लत से पीडित व्‍यक्तियों को नशे से मुक्ति दिलाने नशामुक्ति केन्‍द्र की स्‍थापना एवं आवंटन की आवश्‍यकता आवंटन बताई। इस हेतु जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति अध्‍यक्ष सहित समिति सदस्‍यों द्वारा सहमति व्‍यक्‍त की गई। 
 बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सडक, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ई-गवर्नेन्‍स, पशुपालन, विद्युत मण्‍डल, कृषि, उद्यानिकी, कौशलम आदि विभागों द्वारा क्रियान्वित निर्माण कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। 
 बैठक के अंत में कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार द्वारा दिए गए निर्देशों का बिंदुवार पालन करने एवं पालन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 
 बैठक में गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, नगर पालिका गुना अध्‍यक्ष श्री राजेन्‍द्र सिंह सलूजा, अपर कलेक्‍टर श्री राजेश बाथम सहित विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे। 


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image