कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व में बस से सरकार पहुँची ग्राम नवापाडा नवीन आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारियो ने हर वार्ड में लगाई चौपाल झाबुआ | 14-नवम्बर-2019 0 राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु कल्याणपुरा जाने के लिए जिला अधिकारी जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय परिसर झाबुआ में एकत्रित होकर एक ही बस से आज कल्याणपुरा के लिए रवाना हुए। जहां वे सभी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक ग्राम नवीन नवापाडा पहुँचे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारी झाबुआ जनपद पंचायत के ग्राम नवापाडा नवीन में भ्रमण कर अधिकारियो ने 10 वार्डो में पृथक-पृथक अधिकारियो की टीम बनाकर चौपाल के माध्यम से ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई। इसके पश्चात कल्याणपुरा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत दोपहर 1 बजे पश्चात शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में ग्राम नवापाडा नवीन एवं कल्याणपुरा में ग्रामीणो से प्राप्त आवेदनो एवं माग पत्रो को आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर दर्ज किया गया। शिविर में प्राप्त जानकारी अनुसार 905 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें राजस्व विभाग के 368, जनपद पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 188, कृषि विभाग 20, सहाकारिता विभाग 08, महिला बाल विकास 6, पशु चिकित्सा विभाग 59, प्रधानमंत्री सडक 11, उर्जा विभाग 53, स्वास्थ्य विभाग 3, शिक्षा विभाग 5, जल संसाधान विभाग 11, खाद्य विभाग 25, उद्योग विभाग 6, लिड बैंक 14, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी 116, वन विभाग 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका पोर्टल पर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु विभागवार जिला अधिकारी को वितरित किया गया है। शिविर में माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार आई है। आप अपनी समस्याओ एवं मांग को हमारे समक्ष में रखे हम आपकी समस्याओ और मांग का निराकरण सुनिश्चत करेगे एवं इसकी सूचना आपको उपलब्ध करवायेगे। शासन की योजनाओ को अधिक से अधिक लाभ आमजन को प्राप्त हो ऐसे प्रयास सुनिश्चित किये गये है। आयोजन में हितग्राहीयो को कृषि विभाग द्वारा मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया के कर कमलो से 20 हितग्राहियो को बीज ग्राम योजना अंतर्गत गेहूँ एवं चना, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन के अंतर्गत मल्टीटूल्स बखर, राष्ट्रीय.खा.सु.मि. के अंतर्गत पौध सरक्षण यंत्र (स्पेयर पम्प) का वितरण किया गया। आयोजन में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जिला युवा काग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री काना गुण्डिया, श्रीमति श्वेता मोहनीया, कल्याणपुरा सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। सभी वार्डो में आज स्कूल,सोसाइटी, आंगनवाडी का हुआ निरीक्षण जिला अधिकारियो ने दल बनाकर हर वार्ड का आकस्मिक भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारियो के वार्डवार 10 दल बनाये गये। इन दल प्रमुखो के नेतृत्व में नवीन नवापाडा गांव के वार्डो का आकस्मिक भ्रमण कर जिला अधिकारियो ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिला अधिकारियो ने अपने-अपने वार्ड का भ्रमण कर स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, निर्माणाधीन कार्यो, मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल में शिक्षक एवं बच्चो की उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरण, फिल्ड में फसलो पर कीट प्रकोप किसानो के लिए खाद-बीज की उपलब्धता इत्यादि का निरीक्षण कर ग्रामीणो से समस्या एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त किये,जिन्हे आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर दर्ज किया गया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने नवीन नवापाडा गा्रम का पूरा निरीक्षण कर स्कूल, ग्राम पंचायत, उचित मूल्य की दुकान इत्यादि का निरीक्षण कर ग्रामीणो से चर्चा की एवं उनकी समस्याए जानी। कलेक्टर श्री सिपाहा ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता संबध में आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिपाहा ने किसानो से खेती संबंधी चर्चा भी की उन्होने किसानो से इंटर का्रॅपिग, फसल ऋण माफी, खाद-बीज,कीट नियंत्रण इत्यादि के बारे में चर्चा कर शासन की योजनाओ की जानकारी दी।
 
 
 


झाबुआ ।राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु कल्याणपुरा जाने के लिए जिला अधिकारी जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय परिसर झाबुआ में एकत्रित होकर एक ही बस से आज कल्याणपुरा के लिए रवाना हुए। जहां वे सभी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक ग्राम नवीन नवापाडा पहुँचे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारी झाबुआ जनपद पंचायत के ग्राम नवापाडा नवीन में भ्रमण कर अधिकारियो ने 10 वार्डो में पृथक-पृथक अधिकारियो की टीम बनाकर चौपाल के माध्यम से ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई। इसके पश्चात कल्याणपुरा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत दोपहर 1 बजे पश्चात शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में ग्राम नवापाडा नवीन एवं कल्याणपुरा में ग्रामीणो से प्राप्त आवेदनो एवं माग पत्रो को आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर दर्ज किया गया। शिविर में प्राप्त जानकारी अनुसार 905 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें राजस्व विभाग के 368, जनपद पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 188, कृषि विभाग 20, सहाकारिता विभाग 08, महिला बाल विकास 6, पशु चिकित्सा विभाग 59, प्रधानमंत्री सडक 11, उर्जा विभाग 53, स्वास्थ्य विभाग 3, शिक्षा विभाग 5, जल संसाधान विभाग 11, खाद्य विभाग 25, उद्योग विभाग 6, लिड बैंक 14, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी 116, वन विभाग 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका पोर्टल पर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु विभागवार जिला अधिकारी को वितरित किया गया है। 


     शिविर में माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार आई है। आप अपनी समस्याओ एवं मांग को हमारे समक्ष में रखे हम आपकी समस्याओ और मांग का निराकरण सुनिश्चत करेगे एवं इसकी सूचना आपको उपलब्ध करवायेगे। शासन की योजनाओ को अधिक से अधिक लाभ आमजन को प्राप्त हो ऐसे प्रयास सुनिश्चित किये गये है। 
     आयोजन में हितग्राहीयो को कृषि विभाग द्वारा मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया के कर कमलो से 20 हितग्राहियो को बीज ग्राम योजना अंतर्गत गेहूँ एवं चना, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन के अंतर्गत मल्टीटूल्स बखर, राष्ट्रीय.खा.सु.मि. के अंतर्गत पौध सरक्षण यंत्र (स्पेयर पम्प) का वितरण किया गया। आयोजन में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जिला युवा काग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री काना गुण्डिया, श्रीमति श्वेता मोहनीया, कल्याणपुरा सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

सभी वार्डो में आज स्कूल,सोसाइटी, आंगनवाडी का हुआ निरीक्षण
जिला अधिकारियो ने दल बनाकर हर वार्ड का आकस्मिक भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा  

     कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारियो के वार्डवार 10 दल बनाये गये। इन दल प्रमुखो के नेतृत्व में नवीन नवापाडा गांव के वार्डो का आकस्मिक भ्रमण कर जिला अधिकारियो ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिला अधिकारियो ने अपने-अपने वार्ड का भ्रमण कर स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, निर्माणाधीन कार्यो, मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल में शिक्षक एवं बच्चो की उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरण, फिल्ड में फसलो पर कीट प्रकोप किसानो के लिए खाद-बीज की उपलब्धता इत्यादि का निरीक्षण कर ग्रामीणो से समस्या एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त किये,जिन्हे आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर दर्ज किया गया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने नवीन नवापाडा गा्रम का पूरा निरीक्षण कर स्कूल, ग्राम पंचायत, उचित मूल्य की दुकान इत्यादि का निरीक्षण कर ग्रामीणो से चर्चा की एवं उनकी समस्याए जानी। कलेक्टर श्री सिपाहा ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता संबध में आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिपाहा ने किसानो से खेती संबंधी चर्चा भी की उन्होने किसानो से इंटर का्रॅपिग, फसल ऋण माफी, खाद-बीज,कीट नियंत्रण इत्यादि के बारे में चर्चा कर शासन की योजनाओ की जानकारी दी।

 

 

 

 





Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image