खंड स्तरीय खेल कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 


 



राघौगढ़। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र जिला गुना के द्वारा खंड स्तरीय खेल कार्यक्रम का आयोजन राधौगढ़ नगर के हिंदूपथ आईटीआई कॉलेज प्रांगण में सत्यम युवा मंडल के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 11 पार्षद श्रीमती रेखा बाई सैनी, विशेष अतिथि पत्रकार नरेंद्र वीलरवान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदुपत आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य अजय सिंह  चौहान,विशिष्ट अतिथि दीपक वीलरवान रहे सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस खंड स्तरीय खेल कार्यक्रम में दौड़,वॉलीबॉल,कबड्डी एवं खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मंगल सिंह धाकड़ राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि, विशेष अतिथि समाजसेवी डॉ धर्मवीर सोलंकी, कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र  जिला युवा समन्वय आशुतोष गोंडली रहे नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए नेहरू युवा केंद्र के लेखपाल के. ऊंचाने  ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया और वही अतरसिंह गुर्जर ने योग के महत्व पर अपने विचार रखे वही अतिथि डॉ. सोलंकी के द्वारा युवाओं को प्रेरणा देते हुए स्वामी विवेकानंद और देशहित पर अपनी बात रखी और कार्यक्रम में संविधान दिवस की शपथ भी दिलाई गई इस कार्यक्रम में दौड़ में प्रथम स्थान नितेश मीना ,द्वितीय स्थान अनिल मीना, तृतीय स्थान सेवकराम कंजर रहे वही युवती मैं प्रथम स्थान प्रियंका भील, द्वितीय स्थान  नंदनी लोधा और तृतीय स्थान रेखा भील रहे  वॉलीबॉल विजेता टीम शासकीय महाविद्यालय  राघोगढ़ रही उपविजेता हिंदूपथ आईटीआई रही और कबड्डी में नेहरु युवा मंडल बालभेंट की टीम रही  और उपविजेता स्वामी विवेकानंद युवा मंडल एमनाखेड़ी मधुसुदनगढ़  रहा, खो-खो प्रतियोगिता में हिंदूपथ बी. एड. की टीम रही  रैफरी के रूप में सौरभ जैन,रविंद्र कौरव एवं डॉ. प्रशांत जैन  रहे कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन समाजसेवी सतीश सैनी ने किया एवं आभार राघोगढ़ एन वाई वी पूजा माली ने किया इस कार्यक्रम में एन वाई वी केशव यादव, राहुल सैनी,जितेंद्र सैनी, पंकज सैनी,संदीप मेहरा, नरेंद्र सिंह धाकड़,विकास दुबे,संदीप मेहरा सहित समस्त प्रतिभागी एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे इस खंड स्तरीय खेल कार्यक्रम में ग्राम भुलाएं, गावरी,बालभेंट, एमना खेड़ी मधुसूदनगढ़,राघोगढ़ हिंदुपथ बी.एड कॉलेज,हिंदूपथ आईटीआई कॉलेज,शासकीय महाविद्यालय राधौगढ़ आदि की टीम  उपस्थित  रही |


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image