खेल के प्रति युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करने प्रदेश सरकार कटिबद्ध –प्रभारी मंत्री  दो दिवसीय प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 
 
 
 


 

 

 


 

    अशोकनगर ।  श्री गुरूनानक देव जी की प्रांतीय ओलम्पिक खेल की  दो दिवसीय  प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया के मुख्‍य आतिथ्‍य में खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग के तत्‍वाधान में स्‍थानीय संजय स्‍टेडियम अशोकनगर में बुधवार को किया गया है। 
   इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी, चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिं‍ह चौहान, मुंगावली विधायक श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव, कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में जिले के खिलाडी उपस्थित थे। 
   कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्‍साहित करने के लिए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा श्री गुरूनानक देव जी के 550 वी जयंती के उपलक्ष्‍य में जिला स्‍तर पर प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि खेल के प्रति युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। खिलाडियों को खेल संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही है। युवा बच्‍चे खेल के प्रति रूचि लें और अपने क्षेत्र जिला, प्रदेश तथा देश का नाम ऊंचा करें। उन्‍होनें कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्‍यम से होनहार खिलाडियों को अवसर प्रदान किये जा रहे है। खिलाडियों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्‍होंने इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं तहसील स्‍तर पर कराये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने जिले में निर्माणाधीन आउटडोर एवं इंडोर स्‍टेडियम की बाउण्‍ड्रीवॉल के निर्माण कराये जाने के संबंध में कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश के खेल मंत्री से चर्चा कर राशि उपलब्‍ध कराई जायेगी। 

 





Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image