राघौगढ़/कुंभराज -
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र जिला गुना के द्वारा जिला युवा समन्वयक आशुतोष गोंडली के निर्देशन में ग्राम म्रगवास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केवट युवा मंडल के तत्वाधान में खंड स्तरीय खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच बलराम लोधा,अध्यक्षता राजकुमार बोद्ध प्राचार्य शा. उ. मा. विद्यालय,विशेष अतिथि नेहरू युवा केंद्र लेखपाल के. उचाने एवं विशिष्ट अतिथि गोकुल सिंह साहू समाजसेवी रहे कार्यक्रम का संचालन सतीश सैनी ने करते हुए रूपरेखा को बताया एवं श्रीलोधा नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए कार्य की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए एवं प्राचार्य श्री राजकुमार बोद्ध ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों से होने वाले लाभ के बारे में बताया वही श्री उचाने ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया इस खंड स्तरीय खेल कार्यक्रम में कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । दौड़ में प्रथम स्थान शिवम मीना,द्वितीय अंकित बेरागी एवं तृतीय स्थान रजनीश माली ने प्राप्त किया वही विजेता टीमों को शील्ड एवं मेडल पहनाकर उत्साह वर्धन किया और चंद्रशेखर आजाद युवा मंडल,सनातन धर्म युवा मंडल एवं केवट युवा मंडल को खेल किट प्रदान की गई कार्यक्रम का आभार एन वाई वी आदेश मीना ने किया इस कार्यक्रम में एन वाय भी गायत्री मीना,राहुल सैनी,दिलीप माली,खेल प्रशिक्षक के रूप में भगत सिंह एवं चंदन सिंह सहित विद्यालय स्टाफ और प्रतिभागी उपस्थित रहे ।