ओ बी सी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया जिला समिति अशोकनगर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान -  210 छात्र -  छात्राओं का हुआ सम्मान -  उत्कृष्ट कार्य के लिए रेखा नामदेव का हुआ सम्मान - 

 


अशोकनगर- 
ओ बी सी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया जिला समिति दारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें अतिथि के रूप में ओ बी सी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल , उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़ , महामंत्री लाखन सिंह लोधी ,  सदस्य ऐडवोकेट शैलेन्द्र यादव,   ओ बी सी संगठन की महिला जिला  अध्यक्ष ऐडवोकेट कु० रेखा नामदेव पत्रकार , नन्नूलाल प्रजापति गुना ,श्याम कुशवाह गुना , खेमराज पाल , शोभरन यादव चंदेरी ,  आर सी झा  ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  ओर अपना - अपना वक्तव्य दिया ओर संगठन को मजबूत करने के लिए ओर छात्र - छात्राओं को आगे बढ़कर- पढ़कर प्रेरित करने के लिए उदबोदन दिया  जिला अध्यक्ष शिवचरण लाल शिवहरे ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला संगठन की जिला समिति अशोकनगर के दारा  दो सौ दस( 210 )ओ बी सी , ओर एस सी के  प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर अतिथियो दारा सम्मानित किया गया  दसवीं ओर बाहरवी की परीक्षा में  70 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक के अंक लाने वाले  छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया  इस अवसर पर संगठन की  जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मदन बाई शिवहरे , भारती साहू , ऐडवोकेट कु० रेखा नामदेव को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया संगठन के संरक्षक डॉ जय मंडल यादव ने नशा मुक्ति पर एक प्रेरणा दायक कविता को सुनाया , कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष शिवचरण लाल शिवहरे ने किया ।


 



Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image