प्रायवेट नर्सिंग होम्‍स संचालक स्‍वच्‍छता के लिए सकारात्‍मक सोच के साथ पहल करें - कलेक्‍टर शहर की स्‍वच्‍छता में सहयोगी बनने कि की अपील

गुना 18 ।  कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने प्रायवेट नर्सिंग होम्‍स संचालकों से कहा है कि वे नर्सिंग होम अधिनियम का पालन करें। शहर की स्‍वच्‍छता के लिए सकारात्‍मक सोच के साथ पहल करें, साफ-सफाई के लिए उनके नर्सिंग होम क्षेत्र अंतर्गत सीमित क्षेत्र गोद लें और उसे साफ-सुथरा रखने का जिम्‍मा लें। उन्‍होंने यह बात जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रायवेट नर्सिंग होम संचालकों एवं चिकित्‍सकों से आयोजित बैठक कही। इस अवसर पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर, सिवि‍ल सर्जन श्री एस.के. श्रीवास्‍वत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्‍ट‍ श्री जे.के. राजौरिया, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद गुना श्री संजय श्रीवास्‍तव सहित शहर के समस्‍त प्रायवेट नर्सिंग होम्‍स संचालक मौजूद रहे।
    इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार ने नर्सिंग होम्‍स संचालकों से बायोमेडिकल एवं सामान्‍य कचरे का सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्‍होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्‍ट के सुरक्षित निपटान के लिए उनके द्वारा जे.के. मैनेजमेंट एजेन्‍सी चंदेरी से किए गए करार के अनुसार एजेंसी बायोमेडिकल वेस्‍ट का निर्धारित स्‍थल तक परिवहन कर ले जा रही है और बीच में ही कहीं नही डाल रही है, कि समय-समय पर जांच करें। इसके साथ ही उन्‍होंने नर्सिंग होम्‍स से निकलने वाले सामान्‍य कचरे के निपटान के लिए व्‍यवसासिकहित के मद्देनजर 200 रूपये की राशि प्रतिमाह नगर पालिका परिषद गुना को जमा करने के निर्देश दिए ताकि नगर पालिका द्वारा उसका परिवहन निर्धारित स्‍थल पर सुरक्षित निपटान सुनिश्चित हो।
    उन्‍होंने प्रायवेट नर्सिंग होम्‍स के संचालकों से अपील की कि वे बतौर नागरिक शहर के स्‍वच्‍छता मिशन में सहभागी बनें। शहर को स्‍वच्‍छ बनाए रखने में सहयोगी बनने अपनी कार्य योजना बनाएं। इस हतु नर्सिंग होम्‍स एसोसिएशन अपनी तरफ से सकारात्‍मक पहल करें। स्‍वच्‍छता के‍ लिए वे अपने नर्सिंग होम्‍स के आस-पास का 100-50 मीटर क्षेत्र के दायरे को स्‍वच्‍छ और सुंदर रखने का संकल्‍प भी कर सकते हैं।
    उन्‍होंने मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद गुना को समय-समय पर प्रायवेट नर्सिंग होम्‍स की जांच करने, बायोमेडिकल कचरा एवं सामान्‍य कचरे के निपटान व्‍यवस्‍था एवं प्रक्रिया पर कडी नजर रखने तथा शहर में 50 माईक्रॉन की ब्रिकी पर कडाई से रोकथाम करने हेतु संबंधित व्‍यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। 
    इस अवसर पर उन्‍होंने मक्‍कारी और कार्य नही करने वाले स्‍वच्‍छताकर्मी के साथ सख्‍ती करने तथा अच्‍छा और उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले स्‍वच्‍छताकर्मियों को प्रोत्‍साहित एवं सम्‍मानित करने के निर्देश दिए।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image