श्रम मंत्री द्वारा टकनेरा और ऊमरी क्षेत्र का सघन भ्रमण एवं ग्राम संपर्क

  प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि वन विभाग विकासीय कार्यो में अनावश्‍यक अड़ंगा नहीं लगाएं। विकासीय कार्यो में सहयोग करें साथ ही वन विभाग अनुमतियों के प्रकरणों में समय-सीमा निर्धारित करें। उन्‍होंने यह बात ग्राम पिपरिया में सीसी खरंजा निर्माण, इकादिया सुदूर सड़क एवं बगौनिया सीसी खरंजा निर्माण आदि कार्यो के आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। 


 उन्‍होंने म्‍याना और ऊमरी क्षेत्र के सघन भ्रमण तथा ग्राम संपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि वनांचल में रहने वाले आदिवासियों को वनाधिकार के पट्टे दिए जाएंगे। वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी वनाअधिकार के पट्टों के लिए अपने आवेदन पंचायत सचिवों को दें अथवा कियोस्‍क के माध्‍यम से ऑनलाईन जमा कराएं। उन्‍होंने वनाधिकार पट्टों को लेने से नही चूकने की अपील भी वन क्षेत्रों के आदिवासियों से की। 
 इस अवसर पर उन्‍होंने ग्रामीणों से कहा कि परिसीमन के उपरांत नई बनने वाली पंचायतों में विकास की गति और तेज होगी। यहां नवीन राशन की दुकानें खुलेंगी और आंगनबाडी केन्‍द्र नही होने की स्थिति में नवीन आंगनबाडी़ केन्‍द्र भी खुलेंगे। उन्‍होंने ग्रामीणों को क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नही रहने देने की बात भी कही।
 उन्‍होंने टकनेरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान संजय ग्राम में 12.69 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण, सिंगपुर के पास 8 लाख रूपये की लागत के चेक डेम निर्माण कार्य एवं एक अन्‍य चेक डेम निर्माण कार्य मंदिर के पास 8 लाख रूपये, 7.29 लाख रूपये की दुर्गापुर से बालाखोट घाट की ओर सीसी खरंजा निर्माण कार्य, सिंगपुर में 5 लाख रूपये के सीसी खरंजा निर्माण कार्य एवं 4 लाख रूपये की लागत से आंगनबाडी केन्‍द्र भवन निर्माण, ग्राम पिपरिया में इकोदिया कालोनी में 5 लाख रूपये की लागत से सीसी खरंजा निर्माण कार्य एवं 14 लाख रूपये की लागत से सुदूर सडक निर्माण कार्य, 12 लाख रूपये की लागत से घाटी से पिपरिया की ओर सीसी खरंजा निर्माण कार्य, पिपरिया से घाटी की ओर 6 लाख रूपये की लागत से सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया तथा दुर्गापुर-पिपरिया-धानबाडी मार्ग शीघ्र डामरीकृत मार्ग बनाए जाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।
 उन्‍होंने बरौदिया में ग्रामीणों की शिकायत पर लाईनमेन को हटाने के निर्देश दिए तथा धानबाडी में गौशाला की बाउण्‍ड्रीवाल के लिए 2 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की। उन्‍होंने खैरीखता में बिरौली में 7.80 लाख रूपये की लागत से आंगनबाडी केन्‍द्र भवन निर्माण कार्य, 5 लाख रूपये की लागत से सीसी खरंजा निर्माण कार्य तथा बिलौदा में 7.80 लाख रूपये की लागत से आंगनबाडी केन्‍द्र भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
 भ्रमण के दौरान उन्‍होंने पाटई, म्‍याना, डोंगरपुर, जालमपुर, संजयग्राम, सिंगपुर, कालापहाड एवं दुर्गापुर में ग्राम संपर्क किया। ग्राम संपर्क के दौरान मंत्री श्री सिसोदिया ने ग्रामीणों की खाट पर बैठकर चर्चा की तो वहीं डोंरगपुर में सडक के किनारे पडी बजरी पर बैठकर ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी, उनका निराकरण किया और शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी। 
 उन्‍होंने पिपरिया में पैर से अस्थि बाधित प्रेमाबाई आदिवासी को ट्राईसायकिल शीघ्र प्रदान करने के निर्देश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना को दिए।
 इस अवसर पर विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, श्री द्वारका धाकड सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image