स्‍वच्‍छता के लिए उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 5 स्‍वच्‍छताकर्मी सम्‍मानित अव प्रत्‍येक सप्‍ताह 5 स्‍वच्‍छताकर्मी किए जाएंगे सम्‍मानित

 
गुना । कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2020 में गुना शहर को रैंकिंग में टॉप-10 में स्‍थान बनाने के लिए एक नवंबर 2019 से चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत गुना शहर की स्‍वच्‍छता में महत्‍वपूर्णं योगदान एवं उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 5 स्‍वच्‍छताकर्मियों का पुष्‍पाहार एवं श्रीफल से सम्‍मानित किया गया। उन्‍होंने कहा कि इसी प्रकार प्रत्‍येक सप्‍ताह स्‍वच्‍छता के लिए श्रेष्‍ठ एवं उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले स्‍वच्‍छताकर्मी समय-सीमा बैठक में सम्‍मानित किए जाएंगे।
    सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में स्‍वच्‍छताकर्मी वार्ड-14 की श्रीमति गुंजाबाई पत्नि श्री दिनेश एवं श्री किशन लाल पुत्र श्री रज्‍जु, वार्ड-35 के श्री रामबाबू पुत्र श्री धन्‍नालाल एवं श्री अरूण पुत्र श्री रमेश करोसिया को सम्‍मानित किया गया। वार्ड नंबर-15 की स्‍वच्‍छता के लिए उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली श्रीमति शारदा बाई पत्नि हरिकिशन आवश्‍यक कार्य होने से इस अवसर पर नहीं आ सकीं।
    कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार ने इस मौके पर सम्‍मानित होने वाले स्‍वच्‍छता कर्मियों के कार्यो की प्रशंसा की और बधाई भी दी। उन्‍होंने नगर पालिका के स्‍वच्‍छताकर्मियों का उत्‍साहवर्धन भी किया। उन्‍होंने प्रेरित करते हुए कहा कि वे कचरा जलाएं नहीं। इससे वायु प्रदूषण होता है और मानव स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है। उन्‍होंने कहा कि प्रति सप्‍ताह समय-सीमा बैठक में शहर की साफ-सफाई में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले स्‍वच्‍छताकर्मी सम्‍मानित किए जाएंगे। 
    इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री राजेश बाथम, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद गुना श्री संजय श्रीवास्‍तव सहित विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image