गुना। प्रबंधक (शहर) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 11 के.व्ही. लाईन पर नवीन अधोसंरचना कार्य एवं 5 प्रतिशत सुपरविजन योजना अंतर्गत कार्य हेतु नई सडक फीडर अंतर्गत नई सडक, जिला चिकित्सालय, आर्शीवाद हास्पिटल, क्राईस्ट स्कूल, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, संगीता होटल, सहयोग हास्पिटल सहित आसपास के क्षेत्रों में 19 नवंबर 2019 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इसी प्रकार बी.जी. रोड फीडर अंतर्गत पलिया फैक्ट्री, पत्रकार कालोनी, जगनपुरा चक्क, प्रधानमंत्री आवासीय कालोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में 19 नवंबर 2019 को दोपहर 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा तथा उक्त समायावधि को आवश्यकतानुसार घटाया एवं बढाया भी जा सकता है।
विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित