गुना 08 दिसम्बर / प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा रविवार को जनभागीदारी से मुख्यमंत्री नलजल योजनांतर्गत 1 करोड 89 लाख 28 हजार रूपये से नवनिर्मित सामरसिंगा, रत्नागिरी एवं झागर में नलजल योजना का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अब माताओं और बहनों को पानी के लिए अनावश्यक परेशान नही होना पडेगा। उन्हें अपने घर पर ही नल की टोंटी खोलने पर आसानी से पानी मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी संभव होगा वह सभी कार्य किये जायेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को नलजल योजना के शुभारंभ होने पर बधाई भी दी। उन्होंने सामरसिंगा में लगभग डेढ किलोमीटर लंबे सामरसिंगा- बरूखेडी-खडगपुर मार्ग निर्मित कराये जाने की मांग पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी को डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनभागीदारी से सामरसिंगा में मुख्यमंत्री नलजल प्रदाय योजनांतर्गत 215 उपभोक्ताओं, रत्नागिरी में 180 और झागर में 415 उपभोक्ताओं के घरों में नल कनेक्शन दिये गए हैं। इससे उक्त समस्तों के घरों के परिवारों को शुद्ध पेयजल लाभ मिलेगा। नलजल योजना के प्रारंभ होने से ग्रामीणजन विशेषकर महिलाएं बहुत खुश नजर आईं।