आपसी समझौते से 951 मामलों का निराकरण कर  तीन करोड़ सत्ताईस लाख की राशि के अवार्ड पारित 1104 व्यक्ति हुये लाभांवित जिला न्यायाधीश राजेश कुमार कोष्टा ने किया लोक अदालत का शुभारंभ

 


 



गुना 14 दिसम्‍बर /    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ''सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय'' की अवधारणा पर 14 दिसम्बर 2019 शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचौडा, राधौगढ एवं आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 22 खंडपीठों ने 951    मामलों का राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 32612978 रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 1104 व्यक्तियों को लाभांवित कराया। निराकृत किये गये मामलों में न्यायालयों में लंबित 304 मामलों में 27290206 रूपये की राशि के अवार्ड पारित हुये तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत के 647 पूर्ववाद प्रकरणों में की राशि 5322772 रूपये लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी। 
आयोजित लोक अदालत में न्यायिक मजिस्टेट श्री कौशलेन्द्रसिंह भदौरिया से सर्वाधिक 41 लंबित मामलों के आधार पर निराकृत कराया गया। जबकि लोक अदालत में तृतीय अपर जिला जज श्री देवेन्द्र कुमार कुण्डू के न्यायालय से चालीस लाख रूपये मूल्य का विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम का मामला निराकृत कराया गया।
आयोजित नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ ए.डी.आर. सेंटर गुना के सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री काशिफ नदीम खान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए0के0मिश्र, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री प्रशांत सिसौदिया, अपर जिला जज श्री अश्वाक् अहमद खान, श्रीमती शशिकांता वैश्‍य, श्री देवेन्द्र कुमार कुण्डू, श्री आर.पी. जैन, श्री प्रदीप दुवे, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री सचिन कुमार घोष, श्री हर्षसिंह बहरावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री चित्रेन्द्रसिंह सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री एम.के.वर्मा, श्री तनवीर खांन, श्री सुनील कुमार खरे, श्री प्रत्युष चतुर्वेदी, सुश्री प्राची पांडे, सुश्री ऋचा द्विवेदी, श्री मानवेन्द्रसिंह, सचिव अधिवक्ता संघ श्री बीरेन्द्र सिसौदिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शमा, कोर्ट मैनेजर श्री अमनप्रीतसिंह बग्गा, न्यायालय अधीक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित अधिवक्ता गण, बैंक, विघुत, नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिविसेप्रा गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा ने नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की तथा नेशनल लोक अदालत व मध्यस्थता से मामलों के सौहार्द्रपूर्ण निराकरण हेतु उनके बारे में जन जागरूकता बढाये जाने को कहा। कार्यक्रम में जिलाधीश श्री भास्कार लाक्षाकार ने वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के बारे में विचार रखते हुये लोक अदालत को समझौता व राजीनामा से मामले का अंतिम निराकरण प्राप्त करने का विकल्प बताया। 
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने नेशनल लोक अदालत की सूचना पक्षकारों तक पहुंचाने में पुलिस की भूमिका के बारे में अवगत कराते हुये सफल लोक अदालत के लिये आव्हान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री प्रशांत सिसौदिया ने नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता संघ का सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आश्वासान देते हुये लोक अदालत को जनसामान्य के मामलों के निराकरण का उपयोगी विकल्प बताया। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री बीरेन्द्र सिसौदिया ने मध्यस्थता के संबंध में अपने विचार प्रकट करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सहयोग किये जाने का विकल्प प्रस्तुत किया तथा नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिये सभी अधिवक्ताओं का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए0के0 मिश्र द्वारा व्यक्त किया गया।   


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image