गुना । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि आरोन में 100 बिस्तरीय अस्पताल भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो। वर्तमान में कार्य प्रारंभ होने से वर्षा ऋतु के पूर्व कार्य पूर्णं हो जाएगा। नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री सिंह ने यह बात आरोन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण एवं भर्ती मरीजों की सुविधाओं की जानकारी, चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधन, उपकरण एवं आवश्यकताओं की समीक्षा अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व आरोन, ब्लाक मेडिकल आफीसर आरोन एवं चिकित्सकों से करने के दौरान कही।
इस अवसर पर उन्होंने आरोन चिकित्सालय के लिए आधुनिक सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस एवं वाटर कूलर अपनी विधायक निधि से प्रदाय करने एवं डायलिसिस मशीन सीएसआर अंतर्गत के गेल के माध्यम से दिलाए जाने की बात कही। इस हेतु उन्होंने आवश्यक प्रस्ताव दिए जाने के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही उन्होंने आरोन चिकित्सालय परिसर में पेवर्स, मरीजों के परिजनों को ठहरने के लिए टीनशेड तथा सुलभ शौचालय बनवाए जाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय आरोन को दिए।