गुना । गुना की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए किए गए संकल्प को पूरा कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने तथा मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयत्नशील होकर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। स्वस्थ और शिक्षित प्रदेश की संकल्पना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। इस आशय के विचार प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को जिला चिकित्सालय गुना में डायलिसिस यूनिट में लिफ्ट, एच.डी.यू. कक्ष तथा नवीन मेडीकल के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, गुना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, अपर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर, सिविल सर्जन डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुविधाएं पहुंचाना ही सच्ची मानव सेवा है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ जी स्वास्थ्य सेवा के वचन को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में लिए गए वचनों को पूराकर सरकार आपके स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की दृढ इच्छा शक्ति के आधार पर समाज के गरीब, मजदूर वर्ग के मरीजों को संपूर्णं उपचार, शुद्ध पेयजल, दवाएं, शुद्ध हवा तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने की दिशा में समाज की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए सेवाभाव स्वास्थ्य सेवाओं को बढावा दिया जा रहा है।
चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों के पदों पर नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों के पदों की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया अपनाकर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा 70 प्रतिशत डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए संकल्प पत्र, विकास और प्रगति को आगे बढाते हुए पूरे प्रदेश में 2250 चिकित्सकों की नियुक्ति, 1033 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति सहित 760 प्रक्रियारत स्टॉफ नर्स, 1550 कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर्स की नियुक्ति की गई। साथ ही 2019 ए.एन.एम. की भर्ती शीघ्र की जाएगी।
जिले को मिला स्वास्थ्य अमला
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि जिला गुना चिकित्सालय को पूरे प्रदेश के चिकित्सकों में अग्रणी बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में विकास कार्यो के साथ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अमले की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। गुना जिला चिकित्सालय में पी.एस.सी. के माध्यम से 15 चिकित्सकों की नियुक्ति, 08 ए.एन.एम., बंद-पत्र के माध्यम से 45 चिकित्सक तथा 23 स्टॉफ नर्स की पदस्थापना कराई गई है।
जिला चिकित्सालय को मिली विकास की सौगातें
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट द्वारा जिला चिकित्सालय गुना को विकास की सौगातें देते हुए कहा कि पिछले 10 माह में जिला चिकित्सालय को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 9 करोड 26 लाख 13 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है।
विकास कार्यो का लोकार्पण
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट तथा श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट में जाने के लिए मरीजों को लिफ्ट सुविधा लागत 01 करोड 54 लाख, नवीन नवजात शिशु उच्च निर्धारित इकाई लागत 15 लाख रूपये तथा जिला चिकित्सालय के नवीन मेडीकल वार्ड का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि मरीजों को समय पर संपूर्ण इलाज दिलाने के लिए राईट टू हेल्थ के तहत मौलिक अधिकारों के तहत जनता को जो स्वास्थ्य का हक है वह दिलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में वृद्धि कर लोगों को समुचित एवं सुलभ स्वास्थ्य का लाभ दिलाने का जो बीडा उठाया है उसे पूरा कर रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेंत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु 3 दिन ओ.पी.डी. लगाये तथा गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय पहुंचाने की बात कही। उन्होंने दूरस्थ अंचलों में चलित अस्पताल वाहनों की संख्या बढाए जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया। साथ ही ट्रामा सेंटर में टेक्निशियन के रिक्त पदों की भर्ती कराए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश सहित गुना जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय को 04 एंबुलेंस सी.एस.आर. से शीघ्र प्राप्त होंगी।