चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने सुनी जनता की समस्या और मोके पर ही अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए

 


मधुसूदनगढ़ :-स्थानीय सावलिया परिसर में चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याएं सुनकर मोके पर  ही अधिकारिओ को  निराकरण करने के निर्देश दिये उकावद , मधुसूदनगढ़ में बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की गई जिस पर विधायक ने मौके पर बिधुत सफरवाईजर को बिजली के बिल की जाँच कर बिल कम करने के निर्देश दिये ,सी.सी.बी.बैंक में किसानों की समस्याओं पर बैंक मैनेजर को निराकरण करने के निर्देश दिये ,उकावद के कृषक जगल्या पुत्र रामा चमार की भूमि के खसरा खतौनी पर सन 2011 में पटवारी के द्वारा गलत नाम शांति बाई पुत्री प्रभुलाल गुर्जर का नाम अंकित कर दिया था इस गलत नाम को नकल से हटवाने के लिये उकावद निवासी जगल्या चमार पाँच वर्षों से तहसील के चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक उसकी नकल से गलत नाम नही हटाया गया विधायक ने नाम हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिये ,विधायक ने 15 दिसम्बर को आयोजित होने बाले निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक मरीजो को लाने का  सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध  किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि घनश्याम पालीवाल ,नन्द किशोर शर्मा ,भीकम सिंह मीणा ,सत्यपाल सिंह चौहान ,अवदेश चन्द्र सोर्त्रीय, दिगपाल गुर्जर ,राजू गुर्जर ,विधायक प्रतिनिधि दशरथ राव, राजेन्द्र राजपूत, संजय शर्मा ,आदि उपस्तिथ थे


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image