गुना / श्री राजेश केमार कोष्टा जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को राजीनामा आधार पर निराकरण कराये जाने हेतु जिला अधिवक्ता संघ गुना के पदाधिकारियों व अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित कर 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में यथोचित सहयोग प्रदान कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने का आव्हान किया।
आयोजित बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के. मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला रजिस्ट्रार श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री प्रशांत सिसौदिया, सचिव अधिवक्ता संघ श्री बीरेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित जिला अधिवक्ता संघ गुना के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से किया नेशनल लोक अदालत सफल बनाने का आव्हान