मधुसूदनगढ़ :- भारतीय जनता पार्टी मण्डल मधुसूदनगढ़ द्वारा मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अस्तित्व में आने के बाद से ही प्रदेश के किसानोंकी अपेक्षा की जा रही है जिससे कांग्रेस सरकार ने किसानों के दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ् करने का वादा करके सत्ता में आई थी और आज तक एक भी किसान का दो लाख कर्जा माफ् नही हुआ है ।इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अनेकों जिलो में अतिव्रष्टि और भीषण बाढ़ से किसानों की फसलें तबाह हो गई है ।कई मकान भी धराशाही हो गये एवं प्रदेश सरकार ने आपदा पीड़ित सभी किसानों को पूरा मुआवजा देने का वादा तो किया लेकिन आज तक किसानों को राहत राशि नही दी गई भाजपा नेताओ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने आपदा पीड़ित किसानों को एक हजार करोड़ 1000 रुपये प्रदेश को आवंटित किया और नो सो करोड़ 900 रुपये पूर्व से ही प्रदेश सरकार के पास आपदा प्रबंधन कोटे में उपलब्ध था । इससे अधिक किसान विरोधी सरकार क्या हो सकती है जिसने आजतक किसी भी किसान को नो सो 900 रुपये की भी राहत प्रदान नही की वही प्रधान मंत्री द्वारा घोषित किसान सम्मान निधि के छः हजार 6000 रुपये भी किसी किसान को नही मिल जाये एसके भी पूरे जतन किये जा रहे है कमल नाथ की सरकार ने वर्तमान में किसानों को यूरिया खाद आसानी से नही मिल रहा है l जिससे किसान सुबह से ही भूखा प्यास लाइन में लग कर लाठी चार्ज का शिकार होकर अपमानित हो रहा है l समय पर यूरिया नही मिलने के कारण कई किसानों की फसल सुख रही है बाजार में यूरिया ब्लेक में मंहगे दाम पर बेच कर किसानों को लूटा जा रहा है धरने के बाद तहसील दार को ज्ञापन दिया ।