खेती-किसानी पाले से फसलों को बचाने कृषि विभाग द्वारा किसान भाईयों को सलाह


गुना ।   मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रात्री कालीन तापक्रम 8.6 डिग्री सेटींग्रेट रिकार्ड किया गया है। आगामी कुछ दिनों में तापक्रम 5 डिग्री सेंटीग्रेट से कम होने के फलस्‍वरूप कृषि एवं उद्यानिकी फसलों में पाला पड़ने की संभावना के दृष्टिगत परियोजना संचालक (आत्‍मा) किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास द्वारा पाला से बचाव हेतु किसान भाईयों को आवश्‍यक तैयारियां करने की सलाह दी गई है।
 उन्‍होंने सलाह देते हुए किसान भाईयों से कहा है कि वे अर्धरात्रि के बाद खेत में चारों ओर धुंआ करने हेतु कचरे को जमा करके रखें। जिससे पालेकी संभावना होते ही धुंआ करने से वातावरण का तापमान बढ़ जायेगा। जिससे पाले से बचाव होता है। सिंचाई की व्‍यवस्‍था होने पर खेत में हल्‍की सिंचाई करें। जिससे भूमि एवं फसलों का तापमान बढ जायेगा। खेत के दोनों किनारों पर लंबी रस्‍सी पकडकर धीरे-धीरे फसल पर घुमाते हुए निकल जाएं। जिससे फसल पत्तियों पर जमी हुई ओस गिर जाएगी। सल्‍फयुरिक एसिड 0.1 प्रति. के घोल का छिडकाव 5 प्रति. फूल आने की अवस्‍था पर शाम को करें। जिससे फसल का तापमान बढ जाएगा। डाइमिथाइल सल्‍फोआक्‍साइड 0.075 प्रति. के घोल का छिडकाव 50 प्रति. फूल आने की अवस्‍था पर करें। घुलनशील सल्‍फर 30 ग्राम + बोररेक्‍स 10 ग्राम + थायोयूरिया 30 ग्राम प्रति स्‍प्रे पंप घोल का छिडकाव शाम को करें। साइकोसिल 40 एमएल प्रति स्‍प्रे पंप घोल का छिडकाव करें।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image