गुना । के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा सोमवार को जिला चिकित्सालय गुना में स्वच्छता मिशन-10 के तहत गुनिया नदी सफाई पखवाडा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अपर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि जिले में स्वच्छता का कार्य जिस गति से चल रहा है वह सराहनीय कदम है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता मिशन-10 का मुख्य उद्देश्य जिले को जनांदोलन बनाकर शहर को स्वस्थ्य एवं सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि गुनिया नदी सफाई एवं पुर्नरूद्धार होने से शहर को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही शहर की सौंदर्यता भी बढेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी एवं सहयोग से ही इस कार्य को मूर्तरूप दिया जा सकता है। सभी गुनावासी स्वच्छता के मिशन-10 को पूरा करने के लिए संकल्प लें और काम को अंजाम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए अभियान के तहत मिलावट करने वाले 32 व्यक्तियों पर रासुका की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में इंदौर के बाद गुना स्वच्छता में अव्वल रहे ऐसे कार्य किए जाएं।
इस अवसर पर प्रदेश के श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि जिले में स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्य धरातल पर दिख रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा मिशन-10 लागू कर कार्यो को आगे बढाया। इस मिशन में लोग जुडते गए और कारवां बनता गया। स्वच्छता मिशन को जनांदोलन के रूप में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गुनिया नदी हम नगरवासियों की ह्दय स्थली है। इसके जीर्णोद्धार से पूर्वजों की देन को संरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्णं कदम होगा। उन्होंने कलेक्टर सहित नगर पालिका कर्मचारियों एवं नागरिकों एवं समाजसेवियों को इस पुनीत कार्य में जुडने एवं बेहतर परिणाम देने पर प्रशंसा की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने कहा कि मिशन-10 का आयोजन शासकीय नही है। यह जनांदोलन है। जनता ने स्वयं श्रम किया है। खुद की प्रेरणा से लोग जुड रहे हैं। इस अभियान की शुरूआत 30 अक्टूबर 2019 को हुई थी। इस अभियान के अंतर्गत सफाई, व्यवस्था तथा सौंदर्य के रूप में चरणबद्ध संचालित किया जा रहा है। शहर की साफ-सफाई को बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही दुकानों के सामने अतिक्रमण हटाने हेतु कार्य किए जा रहे हैं। फुटपाथों को खाली कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलने वाला है। इस अभियान में सभी लोगों को सहयोग मिल रहा है।
पुस्तिका का विमोचन
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वच्छता पुस्तिका ''क्लीन गुना ग्रीन गुना'' का विमोचन किया गया। साथ ही अतिथियों को गुनिया के इतिहास पुस्तिका भेंट की गई।
स्वच्छता में बेहतर योगदान देने पर किया सम्मानित
इस अवसर पर स्वच्छता मिशन-10 के अंतर्गत स्वच्छता कार्य में विशेष योगदान एवं सहयोग करने वाले व्यक्तियों, समाजसेवियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महिला विंग द्वारा बीस हजार गृहणियों को स्वच्छता अभियान से जोडे जाने पर बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिवानी को मिली भवानी की उपाधि
कार्यक्रम में गुना एस.डी.एम. श्रीमति शिवानी गर्ग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहियों पर सख्त रवैया अपनाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने पर प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिह सिसोदिया द्वारा शिवानी को भवानी की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा गुनिया नदी की साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर किया गया।