गुना । प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने आरोन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आरोन नगर में जॉनसन ब्रदर्स मार्बोनिट शोरूम का रिबिन काटकर शुभारंभ किया एवं संचालकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
आरोन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने श्री राम सियाराम सेवाकुंज आश्रम पहुंचे एवं नव दिवसीय नवकुण्डात्मक श्री राम महायज्ञ में शामिल हुए एवं पूजा-अर्चना की, पहरूआ में श्री मेहरबान सिंह धाकड के निवास पर पहुंचकर वर-वधु को आर्शीवाद दिया।
उन्होंने बाद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरोन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आरोन एवं उपयंत्री के साथ बैठक ली एवं विकासीय कार्यो की समीक्षा की।
भ्रमण के दौरान आरोन नगर में पप्पू साहू एवं अन्य द्वारा उनके आवास के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाईन के कारण संभावित खतरे को देखते हुए अन्यत्र से शिफ्ट कराने की मांग करने पर उन्होंने तत्काल म.प्र.वि.वि.कंपनी लि. के अधिकारी को शीघ्र-अतिशीघ्र हाईटेंशन लाईन के लिए अन्य स्थान देखकर शिफ्ट करने एवं इस हेतु आवश्यक कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिए।