न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रातीय अधिवेशन हिन्दी भवन में सम्पन्न


राघौगढ़।  न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदी भवन में पत्रकार सम्मान एवं समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं नर्मदा न्यास के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा, संत श्री 1008 मिट्ठुराम जी महाराज,लज्जाशकर हरदोनिया (अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश) आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मचासीन अतिथियों द्बारा मां सरस्वती जी के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की गई ।न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा सभी मचासीन अतिथियों का फुल मालाओं एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों का सील्ड एवं प्रमाण पत्र द्वारा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया ।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीलर बान को शुभकामनाएं एवं बधाई दी की उन्होंने इतना अच्छा कार्यक्रम का आयोजन किया  एवं कम्प्यूटर वावा के अलावा मचासीन अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संवोधित किया, वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अपने अनुभव साझा किये, वहीं न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीलर बान ने मध्यप्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मांग पत्र पत्रकार साथियों की समस्याओं को लेकर दिया । कार्यक्रम का सपुर्ण संचालन आनन्द श्रीवास्तव ने किया तथा आभार व्यक्त प्रदेश सचिव सतीश सैनी ने माना उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के तमाम पत्रकार साथियों के अलावा अन्य राज्यों के पत्रकार बंधु एवं समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीलर बान के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएल शर्मो, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र वीलर बान, राष्ट्रीय संयोजक हरभजन जागडे, राष्ट्रीय कार्योलय प्रभारी सुरेन्द्र मेहरा, संभागीय संयोजक एस एन वर्मो भोपाल, प्रदेश प्रवक्ता हमीर सिंह सिसौदिया, जिला अध्यक्ष अब्दुल ताहीर खान आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image