प्रदेश के शहरों के  विकास में कोई कसर नही रखी जाएगी निर्माण कार्यो में गुणवत्‍ता से नही हो समझौता  - मंत्री श्री जयवर्धन सिंह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा  आरोन में 80 लाख रूपये लागत से शहर के मार्गो के दोनों ओर पेवर्स लगाने के कार्य का शुभारंभ

 


 


 


 



गुना  /  प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के समस्‍त शहरों को धूलमुक्‍त बनाया जाएगा। इसकी शुरूआत आज सोमवार को जिल के आरोन नगर से कर दी गई है। आरोन नगर के लिए नगरीय निकाय योजना बनाएं। शहर के चहुमुखी विकास में कोई कसर बाकी नही रहने दी जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह आरोन नगर में शहर के दोनों तरफ 79 लाख 80 हजार रूपये की लागत से पेबर्स लगाए जाने के कार्य के भूमिपूजन एवं शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
 उन्‍होंने कहा कि आरोन नगर की स्‍वच्‍छता और सुंदरता के कार्यो के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा के लिए अगले 5 वर्षो में 5 से 10 पार्को का निर्माण कराया जाएगा। इसकी शुरूआत भी 50 लाख रूपये की लागत से बमोरिया तालाब सौंदर्यीकरण और पार्क निर्माण कार्य से पूर्व में कर दी गई है। 
 उन्‍होंने कहा कि आरोन नगर के लिए 5 करोड रूपये की लागत से स्‍टेडियम निर्माण के लिए राशि जारी कर दी गई है। स्‍टेडियम के निर्माण में गुणवत्‍ता से समझौता नहीं हो। दी गई राशि बडी राशि है, के उपयोग से खेल प्रतिभाओं को निखारने उन्‍हें मंच देने के लिए ईमानदारी से बेहतर कार्य हो। उन्‍होंने कहा कि स्‍टेडियम निर्माण कार्य कि नियमित मॉनिटरिंग वे स्‍वयं करेंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने आरोन शहर के प्रत्‍येक मोहल्‍ले में नागरिकों के घर शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध के लिए प्रतिदिन नलजल प्रदाय कराने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की।


शहरी बीपीएल परिवार को दिलाया जाएगा
रोजगारोन्‍मुखी प्रशिक्षण
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आरोन नगर के गरीबी सूची में शामिल 200 परिवारों को आत्‍म निर्भर बनाने रोजगारोन्‍मुखी प्रशिक्षण राष्‍ट्रीय आजीविका मिशन के माध्‍यम से दिलाया जाएगा। साथ ही प्रत्‍येक वार्ड से महिलाओं के दो-दो समूह बनाए जाएंगे ताकि वे भी हुनरमंद होकर अपने परिवार की आर्थिक उन्‍नति का सहारा बनें और जिले के विकास में अपनी महत्‍वपूर्णं भूमिका का‍ निर्वहन करें।


आरोन को रेल से जोडने के होंगे
प्रयास
 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों से कहा कि वे आरोन नगर को रेलवे लाईन से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि उनके प्रयास शीघ्र सफल भी होंगे।


 इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व आरोन श्री एल.के. यादव, मुख्‍य नगर पालिका नगरीय निकाय आरोन, स्‍थानीय जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्‍या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। 


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image