गुना / प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के समस्त शहरों को धूलमुक्त बनाया जाएगा। इसकी शुरूआत आज सोमवार को जिल के आरोन नगर से कर दी गई है। आरोन नगर के लिए नगरीय निकाय योजना बनाएं। शहर के चहुमुखी विकास में कोई कसर बाकी नही रहने दी जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह आरोन नगर में शहर के दोनों तरफ 79 लाख 80 हजार रूपये की लागत से पेबर्स लगाए जाने के कार्य के भूमिपूजन एवं शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आरोन नगर की स्वच्छता और सुंदरता के कार्यो के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा के लिए अगले 5 वर्षो में 5 से 10 पार्को का निर्माण कराया जाएगा। इसकी शुरूआत भी 50 लाख रूपये की लागत से बमोरिया तालाब सौंदर्यीकरण और पार्क निर्माण कार्य से पूर्व में कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि आरोन नगर के लिए 5 करोड रूपये की लागत से स्टेडियम निर्माण के लिए राशि जारी कर दी गई है। स्टेडियम के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो। दी गई राशि बडी राशि है, के उपयोग से खेल प्रतिभाओं को निखारने उन्हें मंच देने के लिए ईमानदारी से बेहतर कार्य हो। उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण कार्य कि नियमित मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आरोन शहर के प्रत्येक मोहल्ले में नागरिकों के घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध के लिए प्रतिदिन नलजल प्रदाय कराने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की।
शहरी बीपीएल परिवार को दिलाया जाएगा
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आरोन नगर के गरीबी सूची में शामिल 200 परिवारों को आत्म निर्भर बनाने रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से दिलाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक वार्ड से महिलाओं के दो-दो समूह बनाए जाएंगे ताकि वे भी हुनरमंद होकर अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का सहारा बनें और जिले के विकास में अपनी महत्वपूर्णं भूमिका का निर्वहन करें।
आरोन को रेल से जोडने के होंगे
प्रयास
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों से कहा कि वे आरोन नगर को रेलवे लाईन से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके प्रयास शीघ्र सफल भी होंगे।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरोन श्री एल.के. यादव, मुख्य नगर पालिका नगरीय निकाय आरोन, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।