गुना / प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट ने जिला चिकित्सालय में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को प्रायवेट चिकित्सालय की भांति इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने भ्रमण के दौरान प्रसूति वार्ड, रसोई घर तथा अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने खाना बनाने वाली जगह को साफ-सफाई वाले स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।