गुना। जैन आगम के 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ जी का जन्म कल्याणक गुना एवं आरोन समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर धर्म प्रभावना की पहल करते हुए भगवान के जन्म कल्याणक के मौके पर आरोन के साथ-साथ बजरंगगढ़ अतिशय क्षेत्र में समाजबंधुओं ने मिष्ठान वितरण किया गया। बजरंगगढ़ जैन मंदिर के मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि अभी तक हम अपना और अपने परिवार का जन्म उत्सव बहुत हर्ष उल्लास पूर्वक मनाते आ रहे थे, परंतु अब आरोन, गुना और बजरंगगढ़ अतिशय क्षेत्र कमेटी ने निर्णय लिया है कि 24 भगवानों के जन्म कल्याणक हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे। इस मौके पर मिष्ठान, कपड़े आदि का वितरण कार्यक्रम होंगे।
विधान में बह रही भक्ति की गंगा
इधर बजरंगगढ़ स्थित श्री पुण्योदय शांतिनाथ दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र पर 16 दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन प्रतिदिन भक्तिभाव से चल रहा है। इस मौके पर प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से अभिषेक, शांतिधारा, पूजन उपरांत संगीतमय विधान का आयोजन होता है। वहीं शाम को बजे से महाआरती होती है। इस दौरान प्रात: एवं शाम को जयस्तंभ चौराहे से बस बजरंगगढ़ के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहती है। 16 दिवसीय विधान का समापन 12 दिसंबर को विश्वशांति महायज्ञ के साथ विधान की पूर्णाहूति होगा।
नोट- समाचार के साथ फोटो केप्शन
-- मिष्ठान वितरित करते हुए जैन श्रद्धालु