- |
रायसेन | |
ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम का ग्रामवासियों को सीधा लाभ मिल रहा है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। साथ ही शासकीय योजनाओं का भी पात्रतानुसार लाभ मिल रहा है। गत दिनों बरेली में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बाड़ी निवासी श्री छोटेलाल को जब ट्रायसाईकिल मिली, तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। ट्रायसाईकिल मिलने से खुश छोटेलाल ने बताया कि पहले हमें कही भी आने-जाने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब ट्रायसाईकिल मिल जाने से उनकी परेशानी दूर हो गई हैं। अब वह अपनी सुविधा से कहीं भी आ जा सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बहुत सराहनीह पहल है, जिसमें लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण होने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी मिल जाता है। (0 days ago) |
ट्रायसाईकिल मिलने से खुश हैं दिव्यांग श्री छोटेलाल (खुशियों की दास्तां) -