ट्रायसाईकिल मिलने से खुश हैं दिव्यांग श्री छोटेलाल (खुशियों की दास्तां)  - 
 
रायसेन |


   ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम का ग्रामवासियों को सीधा लाभ मिल रहा है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। साथ ही शासकीय योजनाओं का भी पात्रतानुसार लाभ मिल रहा है। गत दिनों बरेली में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बाड़ी निवासी श्री छोटेलाल को जब ट्रायसाईकिल मिली, तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। ट्रायसाईकिल मिलने से खुश छोटेलाल ने बताया कि पहले हमें कही भी आने-जाने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब ट्रायसाईकिल मिल जाने से उनकी परेशानी दूर हो गई हैं। अब वह अपनी सुविधा से कहीं भी आ जा सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बहुत सराहनीह पहल है, जिसमें लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण होने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी मिल जाता है। 

(0 days ago)


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image