विजय दिवस गरिमामय एवं समारोहपूर्वक मनाया जाएगा विजय दिवस विभिन्‍न विभागों को सौंपे गए दायित्‍व जिले का मुख्‍य समारोह स्‍थानीय खेल प्रशाल मैदान में

 


 



गुना ।  सन् 1971 में भारत की पाकिस्‍तान पर बडी और ऐतिहासिक वि‍जय के रूप में 16 दिसंबर 2019 विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला मुख्‍यालय में विजय दिवस गरिमामय एवं समारोहपूर्वक मनाए जाने कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे हैं। 
 उन्‍होंने 16 दिसंबर 2019 विजय दिवस के दिन युवाओं एवं नागरिकों की दौड आयोजित करने जिला खेल एवं युवा कल्‍याण अधिकारी को, कार्यक्रम स्‍थल पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं साफ-सफाई के लिए मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद गुना को, देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्‍कूल शिक्षा विभाग तथा सैनिकों को आमंत्रित करने एवं लाने ले जाने हेतु जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी को निर्देशित किया है।
 उन्‍होंने निर्देशित किया है कि जिला मुख्‍यालय में विजय दिवस का मुख्‍य समारोह स्‍थानीय खेल प्रशाल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजित समारोह में सैनिकों को सलामी एवं उनका शाल-श्रीफल से सम्‍मान किया जाएगा। समारोह में मुख्‍य अतिथि द्वारा मुख्‍यमंत्री के संदेश का वाचन करने उपरांत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह का समापन राष्‍ट्रगान के साथ होगा।
 इसके साथ ही उन्‍होंनें तहसील स्‍तर पर तहसील मुख्‍यालय में भी गरिमामय तरीके से विजय दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि तहसील स्‍तर पर तहसील प्रांगण में विजय दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। 
 आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अपर कलेक्‍टर श्री लोकेश कुमार जांगिड, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री नेहा सोनी सहित मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्‍तव मौजूद रहे।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image