गुना । "विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस"
का आयोजन"विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस" का आयोजन गत दिनों कृषि विज्ञान केंद्र आरोन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री सुरजीत सिंह धाकड़ रहे। उप संचालक कृषि विभाग से अनुविभागीय अधिकारी श्री एस बी जाटव ने उपस्थित कृषकों को मृदा स्वास्थ्य के लिहाज से रासायनिक उर्वरकों के उपयोग एवं अधिक उत्पादन की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ एस. के.दनेलिया ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य को सुधारने हेतु फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मृदा परीक्षण के बाद ही संतुलित उर्वको को प्रयोग करने की सलाह के साथ ही मिट्टी परीक्षण कराने हेतु नमूने एकत्रित करने की विधि को समझाया एवं रबी फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन पर फिल्म दिखाकर विस्तार से चर्चा की। वैज्ञानिक डॉ वरुण प्रताप सिंह जादौन ने उपस्थित कृषकों को जैविक खादों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के मोह. आरिफ खान कु. मेघा सविता एवं लगभग 60 कृषकों ने भाग लिया।