*अग्रवाल महिला मडंल द्वारा  बसंत उत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया  




 


 



गुना  । अग्रवाल महिला मंण्डल द्रारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में बसंत उत्सव के कार्यक्रम को रंगारंग एवं आकर्षित बनाने के लिए सभी महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर आई एवं कार्यक्रम स्थल को पीले कागज के फूलों से एवं अन्य सामग्रियों से बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया सभी उम्र की महिलाओं के लिए महिला मंडल कार्यकारिणी द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक मोनिका अग्रवाल द्वारा आकर्षक  गेम तैयार किए गए सभी महिलाओं ने इन गेमों में भाग लेकर प्राइस जीते  सभी बहनों को बसंत उत्सव के अनुसार ही सभी तरह की व्यंजन आदि से मुहं मीठा कराया गया एवं भोजन रखा गया महिला संगठन की अध्यक्ष अंजना सिंघल ने बताया कि मैं ब मेरी पूरी कार्यकारिणी हमेशा यही कोशिश करेगी की हम अपने कार्यक्रमों में मनोरंजन के साथ-साथ समाज के लिए एवं देश के लिए पर्यावरण ,शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के बारे में जागरूक बने और हमारा ,इस साल का नारा है उतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में ,सचिव नीलम मंगल ने सभी महिलाओं को बसंत उत्सव की शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी,उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी  नीलम बिंदल ने सभी मातृशक्ति को एक होने का आह्वान किया एवं समाज में फैली कुप्रथा को समाप्त करने का संदेश दिया । 


इस कार्यक्रम में समाज की सभी बड़ी बहने एवं अग्रवाल महिला मंडल की कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल ,सह सचिव अंजू अग्रवाल संगठन मंत्री सीमा अग्रवाल,  बबीता अग्रवाल, बबीता बंसल ,निधि मंगल, शोभा बेस्य ,अर्चना गोयल ,शीतल अग्रवाल, सीमा मित्तल ,नीता मित्तल ,ज्योति मित्तल, माधुरी अग्रवाल ,अंतिमा बंसल ,रितु मित्तल, स्वाति अग्रवाल, राखी विनीता अग्रेस,संगीता अग्रवाल ,सुनीता अग्रवाल ,उषा अग्रवाल आदि समाज की बहने उपस्थित रहे सभी महिलाओं ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करी।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image