गुना l जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल द्वारा जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत गेहूं पंजीयन हेतु गुना जिले में 32 पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। पंजीयन 28 फरवरी तक किए जाएंगे। इस हेतु प्रत्येक कृषक अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर उपस्थित होकर अपना गेहूं का पंजीयन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि ऐसे कृषक जो पंजीयन केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सकते हैं वह एमपी किसान एप, उपार्जन मोबाइल एप तथा पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से स्वयं अपना पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही सिकमी कृषक, वनाधिकार पट्टेधारी कृषकों के पंजीयन केंद्र पर ही किए जाएंगे। सभी कृषकों को पंजीयन नवीन कराना है। कृषक बंधु पंजीयन केंद्र पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, समग्र आईडी के प्रति (समग्र आईडी की प्रति ना होने पर पेन कार्ड की प्रति), वनाधिकार पट्टाधारी के पट्टे की प्रति एवं सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि कृषकों का पंजीयन गिरदावरी में दर्ज रकवे के आधार पर किया जाएगा। जिस भी कृषक का गिरदावरी के रकवे में फसल के संबंध में कोई त्रुटि होती है तो कृषक अपने रकवे में संशोधन हेतु संबंधित तहसीलदार के समक्ष दावा एवं आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। उक्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण होने के पश्चात ही कृषक अपना पंजीयन कराएं।
उन्होंने बताया कि कृषकों को जेआईटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा। इस कारण कृषक पंजीयन कराते समय राष्ट्रीयकृत एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खाते की जानकारी दर्ज कराएं एवं जनधन, ऋण, नाबालिग, बंद एवं अस्थाई रूप से बंद खातों की जानकारी दर्ज नही कराएं।
उन्होंने बताया कि पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर वे भोपाल कंट्रोल रूम 0755-2551471 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही जिला खाद्य कार्यालय के कंट्रोल रूम 07542-252275 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं ।