गुना सहित देशभर की 1166 सरकारी अस्पतालों में कल (23 फरवरी) सफाई अभियान चलाएगा निरंकारी मिशन


गुना। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 23 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर गुना सहित देशभर की 1166 सरकारी अस्पतालों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। गुना ब्रांच के मीडिया प्रभारी विजय झाबा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन देशभर में अपने 3.5 लाख सदस्यों के द्वारा 23 फरवरी को गुना सहित अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 400 शहरों के 1166 सरकारी अस्पतालों में प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक कम्पाउंड, टायलेट, ड्रेनेज, पार्क आदि की सफाई करने का महाअभियान चलाएगी।
उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन द्वारा निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिन पर प्रेरणा स्वरूप 2003 से स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाए जाते रहे हैं। 2010 से सामाजिक और चैरिटेबल गतिविधियों के तहत ऐतिहासिक स्थल, समुद्र तट, नदी किनारे, अस्पताल, सार्वजनिक स्थल, और विशेष तौर पर रेलवे स्टेशन, पर लगातार 4-5 वर्षों तक सफाई अभियान चलाए गए। जिसे जन सामान्य तथा सरकार द्वारा बहुत सराहा गया है ।
श्री झाबा ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन 'औरों के लिए जीने में ही जीवन की सार्थकता हैÓ जैसे पावन ध्येय को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की सोच 'प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक हैÓ से प्रेरित होते हुए लागू करने के लिए कृतसंकल्प है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्ग दर्शन व आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सामाजिक कल्याण की समस्त गतिविधियां जन सामान्य के उत्थान हेतू निरंतर जारी है।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image