गुना 05 फरवरी / रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत किसानों के गेहूं पंजीयन किये जाने हेतु जिले में 32 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार जिले की आरोन तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित खामखेडा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मूडराखुर्द, सेवा सहकारी संस्था भादौर आरोन एवं सेवा सहकारी संस्था खजूरी आरोन पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
इसी प्रकार बमोरी तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादिया कालोनी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित हमीरपुर पाठी, सेवा सहकारी समिति मर्यादिया विशनवाडा एवं सेवा सहकारी संस्था गढलाउजारी पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
चांचौडा तहसील अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चांचौडा, विपणन सहकारी समिति मर्यादित बीनागंज, सेवा सहकारी समिति मर्यादित लखनवास, सेवा सहकारी संस्था तेलीगांव चांचौडा एवं सेवा सहकारी संस्था रमडी चांचौडा पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
गुना तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित म्याना, सेवा सहकारी समिति मर्यादित करोंद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित नेगमा, सेवा सहकारी संस्था बजरंगगढ, सेवा सहकारी समिति मर्यादित तरावटा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित नानाखेडी गुना एवं सेवा सहकारी समिति भदौरा-भदौरा गुना पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
कुंभराज तहसील अंतर्गत विपणन सहकारी समिति मर्यादित बीनागंज, सेवा सहकारी संस्था बहुखेडी कुंभराज, सेवा सहकारी संस्था सानई कुंभराज एवं सेवा सहकारी संस्था मृगवास कुंभराज पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
इसी प्रकार मधुसूदनगढ तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित उकावद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामनेर, सेवा सहकारी संस्था नसीरपुर मधुसूदनगढ एवं सेवा सहकारी संस्था बरसत मधुसूदनगढ गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
राघौगढ तहसील अंतर्गत विपणन सहकारी समिति मर्यादित राघौगढ, सेवा सहकारी समिति मर्यादित आवन, सेवा सहकारी संस्था रामनगर राघौगढ एवं सेवा सहकारी संस्था गावरी राघौगढ गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
किसानों के गेहूं पंजीयन किये जाने हेतु जिले में 32 पंजीयन केन्द्र निर्धारित