नेशनल लोक अदालत के प्रचार हेतु प्रचार वाहन रवाना 08 फरवरी को  आपसी समझौते से होगा मामलों का निराकरण

गुना  ।  कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत 08 फरवरी 2020 को जिला स्तर पर एवं तालुका न्यायालय-चांचौड़ा, राघौगढ़ एवं आरोन में आयोजित की जा रही है। उक्त नेशनल लोक अदालत के प्रचार हेतु प्रचार वाहन (साईकिल रिक्सा) को जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा ने हरी झंडी दिखाकर न्यायालय प्रांगण से रवाना किया। 
 इस अवसर पर अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के.मिश्र, अपर जिला जज श्री अश्‍वाक अहमद खान, जिला रजिस्ट्रार श्री तनवीर खान, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, कोर्ट मैनेजर श्री अमनप्रीत सिंह बग्गा आदि उपस्थित रहे। 
 यह प्रचार वाहन 05, 06 एवं 07 फरवरी को तीन दिवस तक गुना मुख्यालय के विभिन्न वार्डों एवं बस्तियों में जाकर 08 फरवरी 2020 को आयोजित नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार माईक के माध्यम से करेगा तथा उक्त प्रचार वाहन से नेशनल लोक अदालत की जानकारी से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किये जाएंगे।


 


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image