गुना। इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम
करतीं है। इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होते रहना चाहिए। इसके
लिए जो सहयोग बन पड़ेगा, मैं करुंगा। यह विश्वास भाजपा के जिला मंत्री
महैन्द्र सिंह किरार ( सामरसिंगा) ने दिलाया। श्री किरार आदिवासी समाज
क्रिकेट प्रतियोगिता के बमोरी क्षेत्र में शुभारंभ कार्यक्रम को बुधवार
को संबोधित कर रहे थे। माँ शेरावाली क्रिकेट क्लब बन्नीखेड़ा के
तत्वावधान में ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता टेनिल बॉल आयोजित की जा रही है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाडि़य़ों से परिचय प्राप्त किया।
किलामपुर, करेली और गढ़ला जीते
प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए। जो राजस्थान के
भिलालपुर-करेली, गढ़ला-अमरपुरा एवं किलामपुर एवं अमरपुरा के बीच हुए।
जिसमें किलामपुर, करेली और गढ़ला ने जीत दर्ज कराई। आयोजन समिति के
मुताबिक लीग मैच प्रतियोगिता में 8 ओवर के होंगे और सेमीफायनल मैच 10 ओवर
का एवं फायनल 12 ओवर का खेला जाएगा।
प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए रखा गया है तो द्वितीय
पुरस्कार की राशि 5100 है। प्रतियोगिता में एंट्री फीस 551 रुपए
निर्धारित की गई है। आयोजन समिति के मुताबिक मैच आइकोन की गेंद से होगा
और प्रत्येक खिलाड़ी को आधार कार्ड दिखाना जरुरी है। इसके साथ ही एक गांव
से एक ही खिलाड़ी खेल सकता है। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा
बमोरी के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह पटेलिया सहित राम सिंह पटेलिया, गोविंद
पटेलिया, दल सिंह पटेलिया, सुरेश पटेलिया, ब्रजेश, दशरथ, सुखराम,
कन्हैया, संजय ऊमेश, अभय सिंह, सुनील आदि मौजूद रहे।
दिखाई दे रहा जबर्रदस्त उत्साह
प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में जबर्रदस्त उत्साह देखने को मिल रहा
है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों द्वारा पिछले कई
दिनों से अभ्यास किया जा रहा है। बुधवार सुबह भी खिलाड़़ी मैदान पर
पहुँचे और जमकर अभ्यास करते हुए पसीना बहाया। आयोजन समिति के अनुसार
प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। जिससे
वह जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना और अपने परिवार
के साथ देश का नाम रोशन कर सकें।