गुना । जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के सिरसी मंडल अंतर्गत ग्राम महोदरा स्थित प्राचीन केदारनाथ धाम एवं ग्राम अगरा स्थित भकूट महादेव शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक कर क्षेत्रीय सांसद केपी यादव ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने
क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही सांसद ने इस अवसर पर केदारनाथ धाम मेला परिसर में लगे भंडारों के पांडाल में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की एवं भजन मंडलियों के साथ बैठकर भजन गाकर आनंद लिया इस अवसर पर यादव ने केदारनाथ धाम पर दर्शन करने आए
हजारों श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हे महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी
। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा के जिला मंत्री महेंद्र सिंह किरार, नर्मदा शंकर भार्गव, मोहन सिंह बारेला, मनु सिंह, सचिन शर्मा, मोतीलाल प्रजापति, श्याम रघुवंश, भीम सिंह बारेला, विनय सिंह किरार, सुरेंद्र सिंह राठौड़, अमन नामदेव, चतरा बंजारा, राधे भदौरिया, नितिन रघुवंशी, गोलू शर्मा, चैन सिंह राजपूत, बबलू किरार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता साथ थे