संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ने चलाया जिला अस्पताल में सफाई अभियान बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जयंती पर देशभर में चलाई स्वच्छता मुहिम

 


 


 


 



गुना। सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार रविवार को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 66 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर गुना सहित देशभर की 1166 सरकारी अस्तपालों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गुना ब्रांच सेवादल के सैंकड़ों भाई-बहनों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय कम्पाउंड, टायलेट, ड्रेनेज, पार्क आदि की सफाई की गई। इस सफाई कार्य में आनी वाली सामग्री को फांडेशन की तरफ से उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर सेवादल के भाई-बहन प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक जिला अस्पताल परिसर में पहुंचकर सफाई अभियान के तहत गंदगी पर झाडू चलाकर निकाले गए कचरे का निस्तारण भी किया गया।
स्वच्छता अभियान की शुरूआत गुरुवंदना के साथ की गई। तत्पश्चात सभी निरंकारी सेवादल के भाई-बहनों का उत्साहवर्धन सीएमएचओ डॉ. पी बुनकर, सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. पीएम धाकड़, डॉ. सत्येन्द्र शर्मा सहित समस्त डॉक्टर गणों ने उपस्थित होकर इस कार्य की सराहना की। गुना संयोजक नरेश उप्पल ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का आदेश भी इस प्रकार के समाज कल्याण कार्यों को जारी रखने के लिए आया था। बाबा जी अपने संदेश में अक्सर कहते थे कि प्रदूषण बाहर हो या अंदर दोनों हानिकारक हैं। बाबाजी ने शारीरिक रूप में रहते हुए इन अभियान को महत्व देते हुए संदेश दिया था कि जैसे हर व्यक्ति के शरीर के भीतर ज्ञान की पवित्रता जरूरी है वैसे ही शरीर के बाहर स्वच्छता भी जरूरी है। जिसे हम सबको मिलकर संवारना है। उन्हीं के सफल उक्त महत्वपूर्ण योग दानों की समाज में भरपूर प्रशंसा हो रही है। भारत सरकार ने भी इन सेवाओं के आधार पर मिशन को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। अंत में सभी का स्वल्पाहार हुआ।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image