गुना। भगवान शंकर सदाशिव भोलेनाथ हैं, शिवशंकर मात्र जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं। महादेव की पूजन अर्चन, वंदन से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच के तहत महाशिवरात्रि पर्व पर अंचल के प्रमुख 108 शिव मंदिरों, प्राचीन सिद्ध स्थलों केदारनाथ, मालपुर के महारूद्राभिषेक आयोजनों में भक्तों ने श्रद्धा सहित भगवान शंकर की पूजन कर अभिषेक किया जाएगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथधाम में प्रात: काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंडों, प्राकृतिक झरनों से जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। शिवरात्रि पर्व पर अंचल के प्रमुख मंदिरों पर हिउस कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभालेंगे। शहर में हनुमान चौराहा, सहस्त्रमुखी महादेव, जयस्तंभ चौराहा, आरटीओ पंचमुखी महादेव, जागेश्वर महादेव जाटपुर, सिद्धेश्वर झिरिया मंदिर, पिपलेश्वर महादेव, अस्पताल परिसर, कैंट चौराहा, शिव मंदिर सहित शहर एवं अंचल में अनेकों मंदिरों में भारी सज्जा एवं भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार पूजन अर्चन, अभिषेक कार्यक्रम होंगे। अनेकों स्थानों पर भंडारे एवं महाप्रसादी का वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
केदारनाथ महाशिवरात्रि मेले में 3 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना
विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत प्राचीन स्थलों पर 21 फरवरी से तीन दिवसीय महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेलों की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तीन दिवसीय मेले में करीब 3 लाख यात्रियों की पहुंचने की संभावना है। वहीं जंगली क्षेत्रों में बसे ग्रामों में बिजली की लगातार कटौती के चलते हादसे घटित हो सकते हैं। केदारनाथ मुख्यालय पर लगातार बिजली एवं पेयजल व्यवस्था की जाए। बसों, जीपों एवं अन्य यात्री वाहनों में यात्रियों से मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाकर उचित किराया निर्धारण किया जाए।
बिजली एवं पेयजल की नियमित सप्लाई एवं सड़कों का दुरूस्तीकरण किया जाए
केदारनाथ मेले में ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य जिलों से लाखों दर्शनार्थियों के लिए केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्रियां उचित मूल्य पर आवंटित की जाने की मांग हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने की है। महाशिवरात्रि के दिन उमडऩे वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष पुलिस फोर्स तैनाती के साथ भगवान केदारनाथ के मंदिर तक पहुंचने वाली संकरी धारी के मार्ग पर कुशल कमांडो, तैराकों को तैनात किया जाए। देखा जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले मेलों में चूक होने पर बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते हुए हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि केदारनाथ, मालपुर, बाघबाघेश्वर-चांचौड़ा सहित जिले के अन्य बड़े शिवमंदिरों एवं धर्मस्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए जाएं।
विराट हिन्दू उत्सव के तहत आज 108 मंदिरों पर होंगे महारूद्राभिषेक महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथधाम में रहेगी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था तीन दिवसीय मेले में 3 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना