कोरोनावायरस क्राइसिस / स्पेनिश कपल ने खिड़की पर खड़े होकर शादी की, बालकनी में खड़े कर पड़ोसियों को गवाह बनाया

एक साल से शादी की तैयार में जुटे स्पेनिश कपल ने शुक्रवार को खिड़की में खड़े होकर शादी कर ली है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। शादी के लिए कपल अपने एक पड़ोसी को अपनी ही खिड़की से शादी समारोह का नेतृत्व करने के लिए जबकि दूसरे को विटनेस (गवाह) बनने को कहा गया था। वीडियो में कोरुना शहर के एक अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर की ओर झुके हुए दूल्हा डेनियल केमिना और दुल्हन अल्बा डियाज ‘हमने करली’ (आई डू) चिल्लाते दिख रहे हैं। हालांकि दोनों की योजना बॉलकनी में शादी करने की नहीं थी, लेकिन वे अपनी शादी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। 


दरअसल, स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। यूरोप के ज्यादातर देश कोरोनवायरस के संकट के कारण लॉकडाउन की स्थिति हैं। इनमें स्पेन भी है। यहां कोरोना से संक्रमित लोगों शनिवार सुबह तक 21,571 और मरने वालों की संख्या 1093 हो गई है। 


वेडिंग वेन्यू पर समस्या बढ़ जाएगी
डेनियल केमिना और अल्बा डियाज ने पिछले हफ्ते देखा कि देश में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा शादी की जगह, वहां की तैयारियां, मेहमानों का स्वागत और उन्हें कोरोनावायरस से बचाने में काफी मुश्किलें हो सकती है। पेशे से वेडिंग प्लानर डियाज ने बताया, ‘‘उनकी शादी में पूरे देश से लोगों को आना था। ऐसे में उन्हें लगा कि लगातार संक्रमण की समस्या के बीच मुश्किलें होंगी। शादी वाली सीमित जगह में बहुत अधिक मेहमानों के होने से यह समस्या और बढ़ जाएगी।’’

मैं सिर्फ अल्बा के चेहरे पर खुशी देखना चाहता था
इसी बीच सरकार ने टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इसमें सामाजिक कार्यों के लिए लोगों के लिए एकत्रित होने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में डेनियल केमिना और अल्बा डियाज ने वेडिंग वेन्यू का ख्याल छोड़कर अपार्टमेंट की बालकनी में ही शादी करने की सोची। केमिना का पहले सुझाव था, कहीं बाहर जाकर भी शादी कर सकते हैं। लेकिन इसे लेकर दोनों अपसेट थे। केमिना ने कहा, ‘मैं सिर्फ अल्बा के चेहरे पर खुशी देखना चाहता था।’



Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image