गत दिवस ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में  प्रवासियों श्रमिकों एवं जरूरतमंद 16438 व्‍यक्तियों कि की गयी भोजन व्‍यवस्‍था गत दिवस जिले में 25 राहत शिविरों एवं आश्रय स्‍थलों में ठहराए गए 649 व्‍यक्ति

गुना।  जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर ग्रामीण अंचलों में लॉकडाउन के चलते गत दिवस 649 फंसे प्रवासी श्रमिकों को 25 राहत शिविरों एवं आश्रय स्‍थलों में ठहराया गया। जिले में 649 प्रवासी श्रमिकों एवं 16438 जरूरतमंद व्‍यक्तियों को दोनों समय भोजन कि व्‍यवस्‍था की गयी। राहत शिविर एवं आश्रय स्‍थलों में प्रवासी व्‍यक्तियों को ठहराने के लिए भोजन, पलंग, बिस्‍तर सहित तथा अन्‍य आवश्‍यक सुविधाओं की व्‍यवस्‍था कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के निर्देशानुसार सुनिश्चित की गई है। 
 जिले में कोविड-19 के मद्देनजर गत दिवस की उपलब्‍ध करायी गई जानकारी अनुसार ग्रामीण अंचलों में बमोरी जनपद अंतर्गत 10 राहत शिविरों एवं आश्रय स्‍थलों में ठहराए गए 195 व्‍यक्तियों के लिए 10 स्‍थलों से भोजन वितरण, चांचौडा़ जनपद अंतर्गत 7 राहत शिविरों एवं आश्रय स्‍थलों में ठहराए गए 149 व्‍यक्तियों के लिए 7 स्‍थलों से भोजन वितरण की व्‍यवस्‍था की गयी। गुना जनपद अंतर्गत 6 राहत शिविरों एवं आश्रय स्‍थलों में ठहराए गए 241 व्‍यक्तियों के लिए 26 स्‍थलों से भोजन वितरण की व्‍यवस्‍था की गयी। राघौगढ जनपद अंतर्गत 2 राहत शिविरों एवं आश्रय स्‍थलों में ठहराए गए 64 व्‍यक्तियों के लिए 4 स्‍थलों से भोजन वितरण की व्‍यवस्‍था की गयी। इसके अतिरिक्‍त गुना जनपद अंतर्गत 1865 जरूरतमंद व्‍यक्तियों की भोजन व्‍यवस्‍था जिला प्रशासन एवं 7 व्‍यक्तियों की स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं द्वारा व्‍यवस्‍था की गयी।
 इसी तरह नगरीय निकाय क्षेत्रों में जरूरतमंद व्‍यक्तियों के लिए नगर पंचायत आरोन अंतर्गत 550 व्‍यक्तियों को एक भोजन वितरण स्‍थल से, गुना नगर पालिका  नगर पालिक परिषद अंतर्गत 13 भोजन वितरण स्‍थलों से 11,500 व्‍यक्तियों की, कुंभराज नगर पंचायत द्वारा तीन भोजन वितरण स्‍थलों से 1448 व्‍यक्तियों, बीनागंज नगर पंचायत द्वारा दो भोजन वितरण स्‍थलों से 754 तथा राघौगढ नगर पालिक परिषद द्वारा एक भोजन वितरणस्‍थल से 62 व्‍यक्तियों को इस प्रकार शहरी क्षेत्रों में 20 भोजन वितरण स्‍थलों से 13,350 व्‍यक्तियों तथा जिले में शहरी एवं ग्रमीण अंचलों में इस प्रकार गत दिवस कुल 116 भोजन वितरण स्‍थलों से 16438 व्‍यक्तियों को दोनों समय भोजन प्रदाय किया गया। 


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image