सफलता की
कहानी
गुना । 'शहरी गरीब महिलाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई ''जीवन शक्ति योजना'' मुझ जैसी गरीब महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा है। इससे शहरी गरीब महिलाएं घर पर ही रहकर अपने और अपने परिवार के लिए मास्क बनाकर कुछ कमा सकेंगी और लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रमण से बचाव करने अपना योगदान भी कर सकेंगी''। यह बात शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत इनाया स्व-सहायता समूह की नूरी बानों ने कही है।
नूरी बानो ने कहा कि गत दिवस प्रदेश क मुख्यमंत्री द्वारा ''जीवन शक्ति योजना'' के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ अवसर पर उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात की गई थी। यह बात उनके लिए कभी न भूलनेवाला सपने जैसा है। मुख्यमंत्री की बात बहुत प्रेरक थी।
नूरी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ गुना शहर में रहती हैं। वह 10वीं तक पढी-लिखी हैं। उनके तीन बेटे हैं। पति साथ नही रहते हैं। बच्चों का लालन-पालन और पढ़ाई-लिखाई सब कुछ घर में सिलाई कर उठा रहीं हैं। नूरी का कहना है कि प्रदेश सरकार कि योजना उस जैसी गरीब महिलाओं का बहुत बड़ा सहारा बनेगी। आर्थिक समस्या दूर होगी और घर बैठे रोजगार भी मिलेगा। जो परिवार की आर्थिक उन्नति में बहुत मददगार होगा।
नूरी बानो ने बताया कि एक महिला एक दिन में 100 मास्क आसानी से बना सकती है। इसस उन्हें 4 रूपये प्रति मास्क की शुद्ध बचत होगी। इस तरह एक गरीब महिला घर बैठे 400 रूपये रोजाना कमा सकती है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 25 अप्रैल 2020 को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भोपाल, इंदौर, रायसेन एवं गुना जिले की समूह (शहरी स्वयं सहायता) की महिला सदस्यों से वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडकर कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु घर बैठे मास्क निर्माण की योजना ''जीवन शक्ति योजना'' का शुभारंभ किया गया था। इसी कडी में गुना शहरी क्षेत्र के जीनघर निवासी नूरी बानो से उन्होंने बात भी की थी और योजना की जानकारी दी थी। नूरी बानो दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) अंतर्गत गठित इनाया स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है। नूरी बानो एक अल्पसंख्यक परिवार से हैं और नगर पालिका गुना अंतर्गत सिटी मिशन सी.एम.ओ. के मार्गदर्शन में कार्य कर रही हैं। इनके समूह की सभी 10 सदस्य महिलाएं सिलाई का कार्य कर अपनी जीविका चला रही हैं। इन्हें DAY-NULM योजना से एक लाख रूपये का ऋण प्राप्त हुआ है। जिससे सभी सदस्य कार्य कर रहीं हैं।