गुना । जिले में कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के दिनांक से 23 अप्रैल 2020 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 11751 श्रमिक आए। इसमें आरोन में 2306, बमोरी में .2552, चांचौडा में 2571, गुना में 1926 तथा राघौगढ में 2396 आए श्रमिक शामिल हैं। उक्त सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर 11149 श्रमिकों को होम क्वारेंटाइन तथा 602 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया। इस दौरान निर्धारित दिवस पश्चात भी स्वस्थ्य रहने पर होम क्वारेंटाइन किए गए 9319 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन से बाहर भी आए।
इस आशय की जानकारी में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के प्रारंभ होने के दिनांक से 23 अप्रैल 2020 तक जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 11702 श्रमिकों की भोजन व्यवस्था एवं 463 परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। ताकि जिले में बाहर से आया कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार भोजन व्यवस्था के लिए परेशान नही हो। इसी अवधि में स्वस्थ्य व्यक्तियों को 22 शिविरों में पृथक रखने कि व्यवस्था की गई, 54 स्थलों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगे तथा 425 स्थानों से भोजन वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।