गुना। अंचल में अक्षय तृतीया का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। पुष्टिभक्ति केंद्रों पर लॉकडाउन के चलते सूक्ष्म रूप से नाम संकीर्तन, जाप एवं विशेष मनोरथ सिद्ध किए गए। इस अवसर पर विराट हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक कैलाश मंथन ने अक्षय तृतीया पर चिंतन हाउस में आयोजित वार्ता प्रसंग में कहा कि बैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। यह सनातन धर्मियों का प्रधान त्यौहार है। वहीं भगवान परशुराम का चरित्र भारतवासियों को यह संदेश प्रदान करता है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षार्थ हमें शास्त्र के साथ शस्त्र विद्या में भी निपुण होना जरूरी है। जब भी अत्याचारी शासक प्रजा पर अत्याचार करते हैं तब अलौकिक सत्ता के रूप में भगवान अंशावतार लेकर दुष्टों का दमन करते हैं। भगवान परशुराम ने शास्त्र के साथ शस्त्र विद्या में भी परम कौशल प्रदर्शित किया। श्री मंथन ने कहा कि इस दिन दिए हुए दान आदि शुभ कर्मों का फल अनंत होता है, सभी अक्षय हो जाते हैं। इसी से इसका नाम अक्षया हुआ है। भविष्य पुराण में कहा है 'तत् सर्वमक्षयं यस्मात् तेनेयमक्षया स्मृताÓ । इस अवसर पर अक्षय तृतीया पर चिंतन हाउस सर्राफा बाजार में चिंतन गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कैलाश मंथन ने बताया इसी तिथि को भगवान नर-नारायण, परशुराम और हयग्रीव अवतार हुए थे, इसलिए इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है तथा इसी दिन त्रेतायुग भी आरंभ हुआ था। अक्षय तृतीया स्वयं सिद्ध मुहुर्त है इसलिए इस दिन सफलता की आशा से नवीन संस्थान, संस्था एवं समाज आदि का उद्घाटन, भविष्य का ज्ञान एवं सांसरिक व्यवाहरिक कर्म प्रारंभ किए जा सकते हैंं।
शंकराचार्य, रामानुजाचर्या एवं संत सूरदास जयंती पर गोष्ठी 28 एवं 29 को
चिंतन मंच के तहत 28 अप्रैल को आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर केंद्रित विचार गोष्ठी होगी। संयोजक कैलाश मंथन के मुताबिक वैदिक धर्म के उत्थान, सनातन धर्म के प्रचार एवं भारतवर्ष की धार्मिक एकता अखंडता के लिए श्री शंकराचार्य जी द्वारा किए गए कार्यों पर चिंतन किया जाएगा एवं ऑनलाईन शोध पत्र पढ़ा जाएगा। इसी तरह 28 एवं 29 अप्रैल को ही महाकवि सूरदास एवं प्रख्यात संत रामानुजाचार्य पर केंद्रित चिंतन गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक चिंतन मंच एवं विराट हिन्दू उत्सव समिति के माध्यम से भारतवर्ष के सभी अवतारों, महापुरूषों, पर्वों एवं उत्सवों का तथ्यात्मक परिचय युवा पीढ़ी एवं भावी पीढ़ी को हो, इस मकसद से चिंतन, विचार गोष्ठियों की श्रृृंखला चलाई जा रही है।