गुना । कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन द्वारा आमजन से कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियाँ बरतने की अपील जिले के नागरिकों से की गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सावधानी एवं सुरक्षा बरतना अत्यावश्यक है।
उन्होंने अपील में नागरिकों से सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने, हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने, सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने से बचने, लोगों से 2 मीटर की दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथ धोनें, जब हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न भी हो तब भी अपने हाथों को एल्कोहल आधारित हेण्डबॉस या साबुन और पानी से साफ करने, अगर खाँसी, बुखार एवं सांस लेने में कठिनाई हो तो डॉक्टर से संपर्क करने, डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुंह एवं नाक को ढंकने के लिये मास्क अथवा कपड़े का प्रयोग करने, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचने, खांसते या छींकते समय अपना मुंह टिशु पेपर या रूमाल से ढंकने का आग्रह किया है।
क्या करें और क्या न करें
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी व बुखार का अनुभव हो रहा है तो वह किसी के संपर्क में न आयें, अपनी आँख, नाक एवं मुंह को न छुएं, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, आपसी संपर्क से बचे (हाथ मिलाना, हाथ पकड़ना या गले मिलना आदि), मेज, कुर्सी, दरवाजे के हेण्डल, रैलिंग, दरवाजे की घंटी आदि को छूने से बचें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, बाहर से घर आने पर या अन्य लोगों से मिलकर आने पर विशेषकर तब जब वे बीमार हो, हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोएँ, खाना बनाने, खाने या बच्चों को खिलाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएँ तथा खांसते या छींकते समय अपने चेहरे को हाथों से छूने से पहले एवं बाद में हाथ धोएँ।
आरोग्य सेतू से करें जानकारी प्राप्त
शासन द्वारा आरोग्य सेतु एप प्रारंभ किया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे एप को अपने एन्ड्रोयड मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें एवं कोविड-19 के संबंध में समस्त जानकाती प्राप्त करें।