कोविड-19 सावधानी ही बचाव है सावधानी बरतेंगे तो  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहेंगे - कलेक्‍ट

 


गुना । कलेक्‍टर श्री एस.विश्वनाथन द्वारा आमजन से कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियाँ बरतने की अपील जिले के नागरिकों से की गई है। उन्‍होंने आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सावधानी एवं सुरक्षा बरतना अत्‍यावश्‍यक है। 
 उन्‍होंने अपील में नागरिकों से सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने, हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने, सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने से बचने, लोगों से 2 मीटर की दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथ धोनें, जब हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न भी हो तब भी अपने हाथों को एल्कोहल आधारित हेण्डबॉस या साबुन और पानी से साफ करने, अगर खाँसी, बुखार एवं सांस लेने में कठिनाई हो तो डॉक्टर से संपर्क करने, डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुंह एवं नाक को ढंकने के लिये मास्क अथवा कपड़े का प्रयोग करने, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचने, खांसते या छींकते समय अपना मुंह टिशु पेपर या रूमाल से ढंकने का आग्रह किया है।


क्‍या करें और क्या न करें
 उन्‍होंने बताया कि यदि किसी व्‍यक्ति को खांसी व बुखार का अनुभव हो रहा है तो वह किसी के संपर्क में न आयें, अपनी आँख, नाक एवं मुंह को न छुएं,  सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें,  आपसी संपर्क से बचे (हाथ मिलाना, हाथ पकड़ना या गले मिलना आदि), मेज, कुर्सी, दरवाजे के हेण्डल, रैलिंग, दरवाजे की घंटी आदि को छूने से बचें,  साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, बाहर से घर आने पर या अन्य लोगों से मिलकर आने पर विशेषकर तब जब वे बीमार हो, हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोएँ, खाना बनाने, खाने या बच्चों को खिलाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएँ तथा खांसते या छींकते समय अपने चेहरे को हाथों से छूने से पहले एवं बाद में हाथ धोएँ।


आरोग्य सेतू से करें जानकारी प्राप्त 
 शासन द्वारा आरोग्य सेतु एप प्रारंभ किया है। उन्‍होंने सभी से आग्रह किया है कि वे एप को अपने एन्ड्रोयड मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें एवं कोविड-19 के संबंध में समस्त जानकाती प्राप्‍त करें।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image