मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से प्रदेश में  जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ

 


 


 


 


 


 


गुना ।  नगरी क्षेत्रों के गरीब महिलाओं हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज से जीवन शक्ति योजना का ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इंदौर, भोपाल, रायसेन, गुना, नीमच जिले की कुछ महिलाओं को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जोड़कर  उनसे इस योजना के विषय में जानकारी ली गई तथा इस योजना के महत्वपूर्ण चरणों की चर्चा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। योजना में कपड़े के मास्क आर्डर की प्राप्ति तथा मास्क निर्माण करने महिला को सीधे उनके खाते में लाभ के विषय में पूरी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दी गई। सर्वप्रथम उन्होंने इंदौर की साबिया बानो, भोपाल की रजनी रैकवार से बात की। और फिर उन्होंने गुना की नूरी बानो, शारदा सैनी और यासमीन खान से बात की। उनसे पूछा की किस प्रकार इस लॉक डाउन में गरीब महिलाएं बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार का क्या माध्यम उपलब्ध कराया जाए ? महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री की जीवन शक्ति योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इस योजना में मुख्यमंत्री द्वारा यह बताया गया कि यह योजना सभी शहरी गरीब महिलाओं के लिए है। जो भी सिलाई का कार्य करती है या कार्य जानती हैं, वह मास्क निर्माण का कार्य कर सकती हैं।
 इस योजना में पंजीकृत होने के लिए दो माध्यम बनाए गए हैं। कोई भी महिला पोर्टल के माध्यम से मास्क निर्माण हेतु एमपीमास्कअप वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर्ड हो सकता है या फिर भोपाल द्वारा दिए गए नंबर 0755- 270800 पर रजिस्टर्ड हो सकता है अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकता है। मोबाइल नंबर डालने के बाद इस पर ओ.टी.पी. आता है। इसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन आधार कार्ड नंबर डाला जाता है। इसके बाद संबंधित महिला अपना नाम, पति का नाम, वार्ड निवास का स्थान, अपना खाता नंबर, आईएफएससी कोड डालकर अपना पंजीकरण करती है और इसकी जानकारी उसे उसका यूजर आई.डी. पासवर्ड प्राप्त हो जाता है। इसी के माध्यम से उन्हें 26 अप्रैल से कार्य आदेश उन्हें प्राप्त हो जाएंगे। सभी महिलाओं से प्रत्येक जिले में उनके द्वारा निर्मित किए गए मास्क को उस जिले के एक स्टोर अधिकारी जिसे राज्य शासन द्वारा नामांकित किया जाएगा, के लिए वह प्राप्त करेंगे और इसके बाद महिलाओं के खाते में 11 रूपये प्रति मास्क के हिसाब से जितने भी मास्क निर्माण किये गये हैं उनकी राशि उनके खातो में चली जाएगी।
 इस आशय की जानकारी में परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री गुप्‍ता ने बताया कि गुना जिले का प्रतिनिधित्व दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत राधौगढ़ नगर पालिका परिषद में पदस्थ सिटी मिशन मैनेजर सतीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इन्हीं के द्वारा अपने फोन के माध्यम से एन.आई.सी. वीडियो कॉलिंग के द्वारा मुख्यमंत्री से महावीरपुरा बस्ती में गरीब महिलाओं से सीधे वार्तालाप करवाया गया। इसके साथ ही राघौगढ़ को भी ऑनलाइन लेते हुए वहां की भी दो महिलाओं से वार्तालाप कराई गई। उक्त कार्य के लिए गुना जिले को इस योजना में प्राथमिकता मिलने और मुख्यमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ तथा जीवन शक्ति योजना के ऑनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम में गुना जिले से प्रतिभागिता कराने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री हरीश श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र शर्मा, एसडीएम श्री बी. के. शर्मा, तहसीलदार श्री सिद्धार्थ शर्मा एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्रीमती सोनम जैन जी द्वारा प्रशंसा की गई।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image